Severe Rain and High Winds Disrupt Wheat Harvesting in Santkabirnagar रात से हो रही बारिश से किसानों की आफत, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsSevere Rain and High Winds Disrupt Wheat Harvesting in Santkabirnagar

रात से हो रही बारिश से किसानों की आफत

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। गेहूं की फसल की कटाई में रुकावट आई है और किसानों की चिंता बढ़ गई है। बारिश के कारण बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 10 April 2025 01:08 PM
share Share
Follow Us on
रात से हो रही बारिश से किसानों की आफत

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में देर रात से तेज हवाओं के साथ रुक रुक कर हो रही बारिश किसानों के लिए आफत बन गई। गेहूं फसल की कटाई की तैयारी के लिए जुटे किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। फसल बर्बाद होने की आशंका में किसानों की चिंता बढ़ गई है। वहीं कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। बारिश से गलियों में कीचड़ हो गया है।

जनपद में मंगलवार की देर शाम कुछ जगहों पर हुई बारिश से कुछ किसान परेशान थे। कुछ क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई तो किसानों ने बुधवार सुबह से कटाई कराना शुरू कर दिया। तो कुछ लोग नहीं कटवा पाए। बुधवार की देर रात के समय आंधी पानी के साथ हुई भारी बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। खेतों में खड़ी और कटी हुई गेहूं की फसल बारिश की चपेट में आ गई है। किसानों को अब फसल को घर लाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। खेतों में जमा की गई फसल को सूखने में कम से कम 10 दिन का समय लगेगा। गेहूं को सुखाने के लिए फसल को फैलाकर रखना होगा। जिससे बारिश की वजह से दोहरी मेहनत करनी पड़ेगी। सामान्य स्थिति में दो-तीन दिन में गेहूं की फसल घर पहुंच जाती है। अब करीब 10 दिन और इंतजार करना पड़ेगा। इससे फसल के खराब होने का खतरा भी है। जिसे लेकर किसान काफी परेशान हैं। खेत में पड़े गेहूं के बोझ भीग जाने से काफी किसान परेशान दिखाई दे रहे थे लेकिन फिर गुरुवार की दोपहर के समय बारिश ने किसानों की आफत बढ़ा दी।

गुल हो गई बिजली आपूर्ति

आंधी व बारिश के चलते जिले के कई क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। शहर में देर रात बारिश के दौरान लगभग डेढ़ घंटे बिजली गुल रही। सुबह के समय बारिश होने पर फिर गायब हो गई। दिन के लगभग साढ़े 11 बजे चली तेज हवाओं से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। वहीं पौली क्षेत्र में देर रात तेज हवा के चलते लाइनों में फाल्ट आ गया। देर रात से आपूर्ति बाधित है।

कांटे क्षेत्र में रात एक बजे हुई बारिश से पचपोखरी फीडर से दर्जनों गांव की सप्लाई सुबह तक बाधित रही। सुबह सप्लाई चालू होने पर लोगो ने अपना मोबाइल चार्ज किया तो कुछ ने टंकी में पानी भरा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।