6 teams will participate in Los Angeles Olympics how can a team qualify It will be announced soon लॉस एंजिल्स ओलंपिक में हिस्सा लेंगी 6-6 टीमें, कैसे टीम कर सकती है क्वालीफाई? जल्द होगा ऐलान, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़6 teams will participate in Los Angeles Olympics how can a team qualify It will be announced soon

लॉस एंजिल्स ओलंपिक में हिस्सा लेंगी 6-6 टीमें, कैसे टीम कर सकती है क्वालीफाई? जल्द होगा ऐलान

लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में जब 128 सालों के बाद क्रिकेट की वापसी होगी तो पुरुष और महिला वर्ग में से प्रत्येक में छह टीम स्वर्ण पदक के लिए अपना दावा पेश करेंगी। आयोजकों ने बुधवार को इसकी पुष्टि की।

भाषा नई दिल्लीThu, 10 April 2025 01:19 PM
share Share
Follow Us on
लॉस एंजिल्स ओलंपिक में हिस्सा लेंगी 6-6 टीमें, कैसे टीम कर सकती है क्वालीफाई? जल्द होगा ऐलान

लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में जब 128 सालों के बाद क्रिकेट की वापसी होगी तो पुरुष और महिला वर्ग में से प्रत्येक में छह टीम स्वर्ण पदक के लिए अपना दावा पेश करेंगी। आयोजकों ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। ओलंपिक खेलों में इससे पहले पेरिस में 1900 में आयोजित किए गए खेलों में क्रिकेट को शामिल किया गया था। तब क्रिकेट में फ्रांस और ग्रेट ब्रिटेन ने ही हिस्सा लिया था। इन दोनों टीम के बीच दो दिवसीय मैच खेला गया था जिसे अनधिकृत टेस्ट मैच का दर्जा हासिल है।

लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें पुरुष और महिला दोनों प्रतियोगिताओं में छह टीमें हिस्सा लेंगी।

ये भी पढ़ें:प्रियांश आर्य के गुरु की सेंचुरी के बाद ही मैच देखने की वो शर्त और कमाल हो गया!

प्रत्येक टीम 15 सदस्यीय टीम का चयन कर सकती हैं क्योंकि पुरुष और महिलाओं दोनों में 90–90 खिलाड़ियों का कोटा आवंटित किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे में 12 पूर्ण सदस्य शामिल हैं। इसके अलावा 94 देश एसोसिएट सदस्य हैं।

ओलंपिक 2028 में क्रिकेट में क्वालीफाई करने के तरीके कि अभी तक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन अमेरिका को मेजबान देश होने के कारण सीधा प्रवेश मिलना तय है। प्रत्येक वर्ग में बाकी पांच टीम क्वालिफिकेशन के जरिए इसमें अपनी जगह बनाएंगी।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |