₹10 हजार से कम में मिलने लगा Motorola का 5G फोन, 50MP कैमरा और Snapdragon प्रोसेसर buy Motorola 5G phone with 50MP camera and Snapdragon chipset under 10000 rupees, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़buy Motorola 5G phone with 50MP camera and Snapdragon chipset under 10000 rupees

₹10 हजार से कम में मिलने लगा Motorola का 5G फोन, 50MP कैमरा और Snapdragon प्रोसेसर

मोटोरोला का 5G स्मार्टफोन ग्राहकों को सस्ते में खरीदने का बढ़िया मौका मिल रहा है। खास डील Moto G45 5G पर मिल रही है, जिसे ऑफर्स के बाद 10 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on
₹10 हजार से कम में मिलने लगा Motorola का 5G फोन, 50MP कैमरा और Snapdragon प्रोसेसर

कम कीमत पर दमदार 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे थे तो आपका इंतजार खत्म हो गया है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर ग्राहकों को Motorola का 5G फोन सस्ते में खरीदने का बढ़िया मौका दिया जा रहा है। बढ़िया डील ग्राहकों को Motorola G45 5G पर मिल रही है, जिसपर बैंक ऑफर्स का फायदा अलग से लिया जा सकता है।

मोटोरोला के बजट डिवाइस की खासियत यह है कि इसमें Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जिससे मल्टी-टास्किंग और परफॉर्मेंस के मामले में कोई समझौता नहीं करना पड़ता। साथ ही इस डिवाइस में वीगन लेदर वाला अल्ट्रा-प्रीमियम डिजाइन दिया गया है। इस डिवाइस में एक दर्जन से ज्यादा 5G बैंड्स का सपोर्ट मिल रहा है, जिससे हाई-स्पीड इंटरनेट ऐक्सेस किया जा सके।

ये भी पढ़ें:₹20 हजार से कम में बेस्ट कैमरा फोन की तलाश? इनकी टक्कर में बाकी फीके

ऑफर्स के साथ खरीदें Motorola G45 5G

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart ने मोटोरोला स्मार्टफोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट को 9,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank Credit Card की मदद से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल रहा है। ग्राहक चाहें तो पुराने फोन के बदले अधिकतम 8000 रुपये तक छूट का फायदा ले सकते हैं।

एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। यह डिवाइस चार कलर ऑप्शंस- ब्रिलिएंट ब्लू, ब्रिलिएंट ग्रीन, पिंक लेवेंडर और वीवा मजेंटा में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:अभी बदलें ये 8 आसान फोन सेटिंग्स, आपका स्मार्टफोन हो जाएगा और भी स्मार्ट

ऐसे हैं Motorola G45 5G के स्पेसिफिकेशंस

मोटोरोला फोन में 6.5 इंच का HD+ (720x1600 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का मेन कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है, जबकि सेल्फी के लिए 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।