TNM Defeats KSD Cricket Academy by 41 Runs in Harbans Lal Miglani Tournament टीएनएम ने 41 रन से केएसडी क्रिकेट एकेडमी को हराया, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsTNM Defeats KSD Cricket Academy by 41 Runs in Harbans Lal Miglani Tournament

टीएनएम ने 41 रन से केएसडी क्रिकेट एकेडमी को हराया

गाजियाबाद में चल रहे हरबंस लाल मिगलानी क्रिकेट टूर्नामेंट में टीएनएम ने केएसडी क्रिकेट एकेडमी को 41 रन से हराया। टीएनएम ने 223 रन बनाए, जिसमें श्लोक शर्मा ने 81 रन की पारी खेली। केएसडी 182 रन पर ऑल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 10 April 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
टीएनएम ने 41 रन से केएसडी क्रिकेट एकेडमी को हराया

गाजियाबाद। एचएलएम क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे प्रथम हरबंस लाल मिगलानी क्रिकेट टूर्नामेंट में टीएनएम ने केएसडी क्रिकेट एकेडमी को 41 रन से हरा दिया। मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले शांतनु सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। केएसडी क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसके जवाब में पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी टीएनएम ने 35 ओवर में 9 विकेट पर 223 रन बनाए। उसकी तरफ से श्लोक शर्मा ने सबसे ज्यादा 81 रन की पारी खेली। शांतनु सिंह ने 32, पृथ्वी ने 31 और अनचित ने 23 रन का योगदान दिया। मयंक को तीन विकेट और भास्कर को दो विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केएसडी क्रिकेट एकेडमी 18.5 ओवर में 182 रन बनाकर सिमट गई। भास्कर भारद्वाज ने 55, मानिक ने 39, आदित्य सिसोदिया ने 24 और अंकित चौधरी ने 23 रन बनाए। विपक्षी टीम की तरफ से शांतनु सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट प्राप्त किया। तुस्या नमन को तीन विकेट और नमन को एक विकेट हासिल हुआ। मैच में अपनी टीम के लिए 32 रन की अहम पारी खेलने के साथ चार विकेट लेने के लिए शांतनु सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।