Development Camps for Scheduled Castes and Tribes in Chautham BDO s Initiative खगड़िया: सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने को लेकर शिविर लगाने का निर्देश, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDevelopment Camps for Scheduled Castes and Tribes in Chautham BDO s Initiative

खगड़िया: सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने को लेकर शिविर लगाने का निर्देश

चौथम के बीडीओ मो. मिन्हाज अहमद ने सभी पंचायतों में अनुसूचित जाति और जनजाति के विकास के लिए शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया। शिविरों का उद्देश्य सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को लाभ पहुंचाना है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 10 April 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया: सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने को लेकर शिविर लगाने का निर्देश

चौथम। चौथम प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार में आयोजित कार्यशाला में बीडीओ मो. मिन्हाज अहमद ने सभी पंचायतों मे अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलो में विकास योजनाओं के आच्छादन के लिए के लिए विकास शिविर के आयोजन का निर्देश दिया। बीडीओ ने गुरुवार को इस संबंध में बताया कि अनुसूचित जातियों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिले। अगर कोई वंचित है तो उन्हें लाभ कैसे मिले। इसके लिए हरेक पंचायत मे शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए सरकार द्वारा दिए जा रहे कार्य को अच्छादित किया जाएगा। शिविर के माध्यम से वैसे दलित या महादलित वर्ग के लोग जिन्हे सरकार द्वारा चलायी गई योजना का लाभ नहीं मिल पाया हो या कोई शिकायत हो तो इस शिविर में उपस्थित होकर वे आवेदन दे सकते हैं। जिनके लिए पदाधिकारी द्वारा इस कार्य को अच्छादित करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। बैठक में सीओ रवि राज, बीपीआरओ प्रमथ मयंक, मनरेगा पीओ झा, जीविका के बीपीएम राजीव कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नीतेश कुमार सहित अन्य दर्जनों कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।