6200mAh बैटरी, सबसे पावरफुल प्रोसेसर, बिलकुल नए कलर में आ रहा OnePlus 13T, जानें कीमत-फीचर्स सबकुछ OnePlus 13T aka Oneplus 13 mini display teased will come in three colors price and specs leaked, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus 13T aka Oneplus 13 mini display teased will come in three colors price and specs leaked

6200mAh बैटरी, सबसे पावरफुल प्रोसेसर, बिलकुल नए कलर में आ रहा OnePlus 13T, जानें कीमत-फीचर्स सबकुछ

OnePlus 13T जल्द ही लॉन्च होने वाले है। अब अपकमिंग वनप्लस 13T के डिस्प्ले और रंग वैरिएंट की डिटेल्स को टीज कर दिया है। लॉन्च से पहले जानिए वनप्लस 13T का डिस्प्ले, डिज़ाइन, कीमत, फीचर्स, स्पेक्स के जुड़ी हर एक डिटेल:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
6200mAh बैटरी, सबसे पावरफुल प्रोसेसर, बिलकुल नए कलर में आ रहा OnePlus 13T, जानें कीमत-फीचर्स सबकुछ

OnePlus का नया कॉम्पैक्ट फोन OnePlus 13T जल्द ही लॉन्च होने वाले है। यह वनप्लस 13 और वनप्लस 13R के साथ लाइनअप में शामिल होने वाला तीसरा फोन है। इस फोन में वनप्लस यूजर्स को एक स्पेशल Quick Key मिलने वाली है। कंपनी ने अब अपकमिंग वनप्लस 13T के डिस्प्ले और रंग वैरिएंट की डिटेल्स को टीज कर दिया है। आइए आपको वनप्लस 13T का डिस्प्ले, डिज़ाइन, कीमत, फीचर्स, स्पेक्स लीक:

OnePlus 13T की डिस्प्ले

वनप्लस चीन के अध्यक्ष, लुइस जी ने वीबो पर एक नई टीज़र इमेज साझा की है जिसमें वनप्लस 13T के डिस्प्ले की तुलना iPhone 16 Pro से की गई है। फोटो से पता चलता है कि फोन में एक फ्लैट डिस्प्ले होगा जिसमें सभी तरफ समान बेज़ल और गोल कोने होंगे। सेल्फी स्नैपर के लिए सेंटर में एक पंच-होल कटआउट है।

वनप्लस 13T में 6.31 इंच का OLED डिस्प्ले और एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। एक अन्य वीबो पोस्ट में, लुइस जी ने पुष्टि की है कि वनप्लस 13T तीन आकर्षक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। याद दिला दें कि वनप्लस 13 आर्कटिक डॉन, ब्लैक एक्लिप्स और मिडनाइट ओशन कलर में लॉन्च हुआ था, जबकि वनप्लस 13आर एस्ट्रल ट्रेल और नेबुला नोयर कलर में आता है।

ये भी पढ़ें:₹11,999 में खरीदें 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरे वाला Eye-Comfort वाटरप्रूफ फोन

OnePlus 13T की कीमत (लीक)

मौजूदा लीक के अनुसार, वनप्लस 13T की कीमत CNY 4000-45000 (लगभग ₹47,000 - ₹53,000) से शुरू हो सकती है। इसकी तुलना में, वनप्लस 13 की कीमत चीन में CNY 4,499 से शुरू हुई थी और बाद में इसे भारत में 69,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।

OnePlus 13T के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

लीक के अनुसार, वनप्लस 13T में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.3 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। वनप्लस 13 की तरह, 13T मेटल फ्रेम के साथ ग्लास सैंडविच डिज़ाइन के साथ आ सकता है।

इस बार एक महत्वपूर्ण बदलाव वनप्लस के आइकॉनिक अलर्ट स्लाइडर को हटाना होगा, जिसकी जगह ऐप्पल की एक्शन बटन आने की उम्मीद है। नया बटन संभवतः अलर्ट स्लाइडर की तरह ही अलग-अलग रिंग प्रोफाइल के बीच स्विच करने के लिए सपोर्ट देगा और साथ ही कुछ अन्य फीचर्स भी देगा।

वनप्लस 13T में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें 80W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 6,200mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। कैमरा की बात करें तो फोन में OIS के साथ 50MP का प्राइमरी शूटर और 50MP का 2x टेलीफ़ोटो लेंस हो सकता है। अफवाहों से पता चलता है कि 13T में कोई अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस नहीं होगा और सेल्फी शूटर है।

ये भी पढ़ें:₹20,999 में खरीदें Moto का वाटरप्रूफ फोन; न टूटेगा, न गर्मी से फटेगा, आज है Sale

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।