Buy 6000mAh battery 50MP camera Eye Comfort Waterproof phone at just 11999 rupees from Realme Summer Sale 11,999 रुपए में खरीदें 16GB रैम, 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरे वाला Eye-Comfort वाटरप्रूफ फोन
Hindi Newsगैलरीगैजेट्स11,999 रुपए में खरीदें 16GB रैम, 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरे वाला Eye-Comfort वाटरप्रूफ फोन

11,999 रुपए में खरीदें 16GB रैम, 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरे वाला Eye-Comfort वाटरप्रूफ फोन

Realme ने आज से समर सेल शुरू की है। इस स्पेशल सेल में Realme P3 Pro और Realme P3x सीरीज के फोन पर तगड़ी छूट दी जा रही है। फोन को 4000 रुपये सस्ते में ख़रीदा जा सकता है। डिटेल में जानिए ऑफर्स के बारे में :

Himani GuptaWed, 9 April 2025 12:36 PM
1/6

Realme Summer Sale

Realme ने आज 9 अप्रैल से अपनी समर सेल शुरू की है। इस स्पेशल सेल में Realme P3 सीरीज के फोन पर तगड़ी छूट दी जा रही है। इस सेल में Realme P3x 5G और Realme P3 Pro 5G पर 4000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। ये ऑफर Realme।com, Flipkart और प्रमुख रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होंगे। रियलमी की समर सेल 14 अप्रैल तक चलने वाली है। रियलमी के यह फोन पावर-पैक्ड फीचर्स से लैस हैं। आइए डिटेल में जानते हैं आपको Realme P3 सीरीज पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर और फीचर्स के बारे में:

2/6

Realme P3 Pro 5G पर शानदार छूट

Realme P3 Pro 5G जिसमें स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिप और ग्लो-इन-द-डार्क डिज़ाइन है वो फोन समर सेल में 4000 रुपये के बैंक डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। इस छूट के बाद आप फोन को 19,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इसके साथ ही फोन पर एक्सचेंज छूट भी है जिसके जरिये आप फोन की कीमत को और कम कर सकते हैं।

3/6

Realme P3x 5G पर इतने रुपये की छूट

Realme P3 5G जो स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 चिप, 6000mAh बैटरी के साथ आता है, वह इस सेल में 2000 रुपये के बैंक डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। फोन पर मिल रही बैंक छूट के बाद आप फोन को 11,999 रुपये में खरीद पाएंगे। और डिस्काउंट पाने के लिए आप एक्सचेंज छूट का फायदा उठा सकते हैं। इस फोन पर मिलने वाला यह ऑफर 9 से 13 अप्रैल तक चलेगा।

4/6

Realme P3x 5G की खासियत

Realme P3x 5G में फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए इसे IP68/69 रेटिंग भी दी गई है जो फोन को वाटरप्रूफ बनाती है। यह पहला फोन है जो मीडियाटेक डाइमेंशन 6400 SoC से लैस है। फोन में 10GB की वर्चुअल रैम मिलती है। इसमें 6000mAh की बैटरी के साथ 45W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फोन में 50MP का रियर कैमरा, 2-मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है।

5/6

Realme P3 Pro में हैं ये खास फीचर्स

Realme P3 Pro में प्राइमरी लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP सेंसर है। Realme P3 Pro में कर्व्ड डिस्प्ले है। फोन 6000mAh की बैटरी है और यह 80W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 SoC द्वारा संचालित होने वाला सेगमेंट का पहला फोन है। Realme P3 Pro में खास AI कैमरा फीचर्स हैं, जैसे AI नाइट मोड और स्मार्ट AI पोर्ट्रेट हैं। इस फोन को IP66/IP68/IP69 रेटिंग मिली हैं।

6/6

Realme P3 Pro और Realme P3x को इन कलर में खरीद सकेंगे

P3 Pro फोन को तीन कलर ऑप्शन Nebula Glow, Galaxy Purple और Saturn Brown में पेश किया गया है। Realme P3x 5G लूनर सिल्वर वैरिएंट में आएगा फोन में एक ग्लास बैक पैनल जो लाइट पड़ने पर कलर बदलेगा। सोफ्टर, प्रीमियम टच की तलाश करने वाले यूजर्स को Realme P3x 5G के मिडनाइट ब्लू और स्टेलर पिंक कलर वेरिएंट में मौजूद है।