एक यूनिट के सहारे 395 गांवों का जिम्मा, कैसे बुझे आग
Gangapar News - एक यूनिट के सहारे मेजा के 395 राजस्व गांवों की आग बुझाने की जिम्मेदारी मेजा। एक फायर टेंडर व हाई प्रेशर के भरोसे मेजा के 395 राजस्व गांवों की आग बुझान

एक फायर टेंडर व हाई प्रेशर के भरोसे मेजा के 395 राजस्व गांवों की आग बुझाने की जिम्मेदारी है। कुछ ऐसे गांव भी हैं, जहां आग की घटना होने पर अग्निशमन दस्ते को पहुंचने में घंटों का समय गुजर जाता है। माह भर के भीतर कुल 18 आग की घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें लाखों की आर्थिक क्षति हुई है। प्रभारी अग्निशमन राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि अग्निशमन मेजा में विभाग से दो यूनिट की मंजूरी हुई है। एक यूनिट स्थापित हो सका है। कर्मचारियों की संख्या भी पद के सापेक्ष कम है, फिर भी आग लगने पर तत्पर कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच आग पर काबू कर रहे हैं। बताया कि अग्निशन मेजा में एक फायर टेंडर गाड़ी है, जिसकी क्षमता चार हजार लीटर है, आग की घटना होने पर यदि रास्ते का अभाव होता है, तो फायर टेंडर मौके पर नहीं पहुंच पाता है, इसके स्थान हाई प्रेशर भेज आग पर काबू पाया जाता है। सामाजिक कार्यकर्ता सोंराव गांव निवासी आलोक शुक्ल ने बताया कि उनके गांव के एक किसान के खेत में गेंहू के खेत में आग लग गई थी, गांव से अग्निशमन केन्द्र की दूरी अधिक होने से जब तक आग की इस घटना में फायर टेंडर मौके पर आग बुझाने पहुंची किसान के खेत में रही फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी। पांच दिन पहले सिकटी गांव के पसियान बस्ती में एक दलित के पशु शाला में लगी आग में तीन बकरियां जलकर खाक हो गई थी, इस घटना में पशु पालक की तीन भैंसे भी झुलस गई थी। दूरी अधिक होने व अग्निशमन विभाग को रास्ते की जानकारी सही न होने से दस्ते को घटना स्थल पर पहुंचने में घंटों का समय लग गया, जिससे लाखों की क्षति हो गई। कभी-कभार ऐसा भी देखने को मिला है, जब एक दिन पर एक ही समय पर तीन से अधिक घटनाएं हो जाया करती है,ऐसी दशा में अग्निशमन दस्ता दिन भर आग बुझाने के लिए दौड़ता रह जाता है।भाजपा नेता कृष्णदास उर्फ नाथू गुप्ता ने कहा कि गर्मी के दिनों में प्रति वर्ष आग की भयावह घटनाएं क्षेत्र के विभिन्न गांवों में होती है। सरकार को चहिए कि गर्मी के दिनों में ब्लाक मुख्यालय पर फायर दस्ते की अतिरीक्त व्यवस्था करें, जिससे आग की घटनाओं पर नियंत्रण हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।