बाकी ब्रैंड्स की होगी छुट्टी? लैपटॉप बनाने वाली कंपनी अगले हफ्ते ला रही है धांसू स्मार्टफोन्स
टेक कंपनी Acer के लैपटॉप भारत में खूब पसंद किए जाते हैं और अब कंपनी स्मार्टफोन मार्केट में कदम रख रही है। संकेत मिले हैं कि कंपनी अगले सप्ताह दो नए स्मार्टफोन पेश करेगी और इनके फीचर्स सामने आए हैं।

ताइवान की टेक कंपनी Acer के लैपटॉप भारतीय मार्केट में खूब पसंद किए जाते हैं और अब ब्रैंड स्मार्टफोन सेगमेंट में कदम रखने जा रहा है। कंपनी ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर एक माइक्रोसाइट लाइव कर दी है, जिससे पता चला है कि Acer के नए स्मार्टफोन्स भारत में 15 अप्रैल को लॉन्च किए जाएंगे। इन डिवाइसेज के चुनिंदा की स्पेसिफिकेशंस भी लीक हुए हैं।
GsmArena की रिपोर्ट की मानें तो Acer एकसाथ दो नए स्मार्टफोन मॉडल्स पेश कर सकती है और इन्हें Acer Liquid सीरीज का हिस्सा बनाया जाएगा। कंपनी Acerone Liquid S272E4 और Acerone Liquid S162E4 दोनों को एकसाथ पेश किया जा सकता है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
ऐसे होंगे Acer स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Acerone स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 7400 5G प्रोसेसर मिल सकता है। दावा है कि यह इस प्रोसेसर के साथ आने वाला सेगमेंट का पहला डिवाइस होगा। इसके अलावा नए फोन में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी मिल सकती है। दावा है कि इस फोन की बैटरी सिंगल चार्ज पर 24 घंटे तक चलेगी।
लीक्स की मानें तो Acer Acerone Liquid S272E4 को बजट डिवाइस के तौर पर पेश किया जाएगा और इसमें 12nm MediaTek प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 6.75 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 720p+ रेजॉल्यूशन ऑफर करेगा। इसमें 20MP कैमरा और 5000mAh क्षमता वाली बैटरी मिल सकती है।
ठीक इसी तरह Acer Acerone Liquid S162E4 में 6.52 इंच का IPS LCD डिस्प्ले 720p+ रेजॉल्यूशन के साथ मिल सकता है। इस फोन में 16MP कैमरा मिल सकता है और गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी जाएगी।
संभव है कि नए डिवाइसेज को बजट या फिर मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाए। बता दें, इन दोनों ही डिवाइसेज की को Indkal Technologies की ओर से मैन्युफैक्चर किया जाएगा, जो पहले ही Acer-ब्रैंडेड TVs का भारत में प्रोडक्शन करती है। अगले कुछ दिनों में इनके बाकी स्पेसिफिकेशंस का खुलासा होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।