Jio यूजर्स की मौज: 10 रुपये ज्यादा खर्च पाएं 74GB डेटा, 3 महीने के लिए JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन
रिलायंस जियो के इस प्लान में 10 रुपये ज्यादा खर्च कर आपको 74GB ज्यादा डेटा और जियोहॉटस्टार का 90 दिन का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। जानिए इस वैल्यू-फॉर-मनी प्लान की डिटेल्स:

Reliance Jio लगातार अपने प्रीपेड प्लान्स में सुधार करता रहता है ताकि यूजर्स को बेहतरीन सुविधाएं मिल सकें। Jio के पास दो ऐसे प्लान्स हैं जिनमें 10 रुपये का अंतर है। लेकिन 10 रुपये ज्यादा खर्च कर आपको ढेर सारे फायदे मिलने वाले हैं। 10 रुपये ज्यादा खर्च कर आपको 74GB ज्यादा डेटा और जियोहॉटस्टार का 90 दिन का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। हम यहां 899 रुपये और 889 रुपये वाले प्लान्स की बात कर रहे हैं। अगर आप इन दोनों प्लान्स में कंफ्यूज हैं और जानना चाहते हैं कि कौन-सा आपके लिए बेहतर रहेगा, तो यहां हम डिटेल में तुलना कर रहे हैं।
जियो का 899 रुपए प्लान
जियो का यह प्लान 90 दिन की वैधता के साथ आता है, यानी आपको पूरे 3 महीने तक बार-बार रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्लान में 2GB प्रतिदिन + अतिरिक्त 20GB बोनस डेटा मिलता है। यानी कुल 200GB डेटा मिलेगा। प्लान्स में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सभी नेटवर्क पर मिलती है। इसके साथ ही इस प्लान में यूजर्स को 100 SMS रोज दिए जाते हैं। एडिशनल बेनिफिट के तौर पर इस प्लान में 90 दिन के लिए जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। जिससे आप IPL 2025 और अन्य कंटेंट फ्री में देख सकते हैं। JioTV और JioCloud जैसी अन्य Jio ऐप्स का एक्सेस भी प्लान में मिलता है।
जियो का 889 रुपए प्लान
जियो के इस प्लान में 84 दिन की वैधता मिलती है। इस प्लान में यूजर को 1.5GB प्रतिदिन मिलता है, जिससे कुल 126GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती जिससे आप 84 दिन तक कितनी भी बातें कर सकते हैं। प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा भी प्लान में उपलब्ध है। JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन मिलता है। अगर आप गाने सुनने के शौकीन हैं, तो यह फायदेमंद हो सकता है। साथ ही JioTV और JioCloud जैसी ऐप्स का एक्सेस भी आपको मिलता है।
899 रुपये और 889 रुपये में कौनसा प्लान है वैल्यू फॉर मनी?
899 रुपये वाले प्लान की कीमत थोड़ी ज्यादा है, लेकिन इसमें 6 दिन अधिक वैधता, 74GB ज्यादा डेटा और IPL देखने के लिए JioHotstar का 3 महीने का एक्सेस मिलता है। 889 रुपये का प्लान 10 रुपये सस्ता है, लेकिन इसमें कम डेटा और 6 दिन कम वैधता मिलती है।
अगर आप ज्यादा इंटरनेट का उपयोग करते हैं, जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग या बड़े फाइल्स डाउनलोड करना, तो ₹899 प्लान बेहतर है क्योंकि इसमें आपको ज्यादा डेटा मिलता है। अगर आप म्यूजिक स्ट्रीमिंग (JioSaavn Pro) को प्राथमिकता देते हैं और थोड़े कम डेटा में मैनेज कर सकते हैं, तो ₹889 प्लान अच्छा रहेगा। अगर आप IPL 2025 और OTT पर फ़िल्में या शो देखने के शौक़ीन हैं तो 899 रुपये का प्लान बेस्ट है। कुल मिलाकर 899 रुपये प्लान ज्यादा वैल्यू फॉर मनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।