Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsLightning Strikes Cattle During Storm in Salakhua Three Animals Dead
सहरसा: ठनका की चपेट में आने से तीन मवेशी की हुई मौत
सलखुआ के फरकिया दियारा के करहारा गांव में गुरुवार को तेज आंधी के साथ गिरे ठनके से तीन मवेशियों की मौत हो गई। नन्देलाल यादव की भैंस दरवाजे पर बांधी गई थी जब यह घटना हुई। स्थानीय लोग मुआवजे की मांग कर...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 10 April 2025 06:17 PM

सलखुआ, संवाद सूत्र सलखुआ प्रखंड के कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा के अलानी पंचायत के करहारा गांव के समीप गुरुवार को तेज आंधी के साथ गिरे ठनका की चपेट में आने से तीन मवेशी की मौत हो गई। बताया जाता है कि नन्देलाल यादव की भैंस दरवाजे पर बांधी हुई थी। जो सामने रखे चारा खा रही थी। अचानक तेज आंधी के साथ तड़का तड़कने के कारण ठनका गिरने से उसकी चपेट में आने से तीनों दुधारू भैंस की मौत हो गयी। लोंगों का कहना पशुपालक का मवेशी से ही जीविका चलता था। लोगों ने मुआवजा की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।