33rd Establishment Day of Maa Kali Celebrated with Grandeur at Kali Bari Temple काली बाड़ी मंदिर में धूमधाम से मनाया मंदिर का स्थापना दिवस, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun News33rd Establishment Day of Maa Kali Celebrated with Grandeur at Kali Bari Temple

काली बाड़ी मंदिर में धूमधाम से मनाया मंदिर का स्थापना दिवस

मॉडल कॉलोनी आराघर स्थित काली बाड़ी मंदिर में मां काली का 33 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। 33 वर्ष पूर्व मां काली की मूर्ति स्थापित की गई थी। कार्यक्रम में पुष्पांजलि, हवन और भोग लगाकर भक्तों...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 10 April 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
काली बाड़ी मंदिर में धूमधाम से मनाया मंदिर का स्थापना दिवस

मॉडल कॉलोनी आराघर स्थित काली बाड़ी मंदिर में 33 वां मां काली का स्थापना दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अधीर मुखर्जी ने बताया कि 33 वर्ष पूर्व मां काली की मूर्ति की स्थापित की गई थी। काली बाड़ी के मुख्य पुजारी महाराज अरुण बंगाल से आ कर मां की सेवा व पूजा अर्चना के लिए दून में निवास कर रहे हैं। मां काली अत्यंत जागृत देवी है और अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती है। गुरुवार को मां के श्रृंगार के साथ पुष्पांजलि, हवन एवं 108 दिए जलाए गए और भव्यता से पूजन किया गया। फूल मालाओं से मंदिर को सजाया गया। मां को भोग लगाकर सभी भक्तों ने प्रसाद के रूप में भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर व्रत खोला। कार्यक्रम में आरएन मित्रा, बासु भट्टाचार्य, शिवानी दत्ता, अरुणिमा घोष, मधुमिता दत्ता, अनिता मुखर्जी, सबिता मुखर्जी, संध्या चक्रवर्ती, अनामिका मुखर्जी, सपना गुहा, डॉ. वैभव साही, सुभ्रतो घोष मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।