Severe Rain and Hailstorm Damage Wheat Crop in Salakhua Farmers Demand Compensation सहरसा: बारिश से खेतों में रखी गेहूं की फसल भींगा, किसान मायूस, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSevere Rain and Hailstorm Damage Wheat Crop in Salakhua Farmers Demand Compensation

सहरसा: बारिश से खेतों में रखी गेहूं की फसल भींगा, किसान मायूस

बुधवार को अचानक मौसम में बदलाव और तेज हवाओं के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने सलखुआ क्षेत्र में गेहूं की फसल को गंभीर नुकसान पहुँचाया। खेतों में कटाई के बाद रखी फसल भींगने से किसान चिंतित हैं। किसानों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 10 April 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा: बारिश से खेतों में रखी गेहूं की फसल भींगा, किसान मायूस

सलखुआ, एक संवाददाता। बुधवार को अचानक मौसम का मिजाज बदलने व तेज हवा के साथ हुई मूसलाधार बारिश से प्रखंड क्षेत्र में गेहूं की फसल को व्यापक नुकसान पहुँचा है। खेतों में कटाई कर थ्रेसिंग के लिए रखी गेहूं की फसल भींगने से किसानों की चिंताएं बढ़ गयी है। जिससे किसान मायूष हैं। किसान लक्षेन्द्र सिंह, जयराम सिंह, मनोज सिंह, अंजनी सिंह, रामचंद्र सिंह आदि ने बताया कि बुधवार को अचानक मौसम में हुई बदलाव व तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि एवं बारिश ने खेत में काटकर जमा किये गेहूं की फसल में घुटने भर पानी जमा होने से फसल नष्ट हो गया है। इस बार मौसम का साथ मिलने व गेहूं की अच्छी पैदावार की उम्मीद थी, लेकिन अचानक मौसम बिगड़ने से किसानों के महीनों की मेहनत पर पानी फिर गया। बारिश में गेहूं की बालियाँ भीगने से काफी नुकसान हुआ। किसानों ने प्रशाशन से फसल क्षति का तत्काल सर्वे कर मुआवजे की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।