₹13,999 में लॉन्च हुआ Realme का वाटरप्रूफ फोन; 2 दिन की बैटरी लाइफ, 120Hz डिस्प्ले, सुपर साउंड से लैस realme NARZO 80x 5G launched in India starting at just 13999 rupee get 120Hz display 6000mAh battery IP69 rating, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme NARZO 80x 5G launched in India starting at just 13999 rupee get 120Hz display 6000mAh battery IP69 rating

₹13,999 में लॉन्च हुआ Realme का वाटरप्रूफ फोन; 2 दिन की बैटरी लाइफ, 120Hz डिस्प्ले, सुपर साउंड से लैस

रियलमी का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन ढेर सारे महंगे फोन वाले फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है। हैंडसेट में 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 02:52 PM
share Share
Follow Us on
₹13,999 में लॉन्च हुआ Realme का वाटरप्रूफ फोन; 2 दिन की बैटरी लाइफ, 120Hz डिस्प्ले, सुपर साउंड से लैस

Realme का नया बजट फोन Narzo 80x 5G आज भारत में लॉन्च हो गया है। लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन ढेर सारे महंगे फोन वाले फीचर्स से हैं। Realme Narzo 80x में नए चिपसेट, बड़ी बैटरी और तेज़ चार्जिंग की सुविधा दी गई है। हैंडसेट में 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन बायोमेट्रिक के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। आइए डिटेल में जानते हैं नए Realme फोन के बारे में।

Realme Narzo 80x की भारत में कीमत

Realme Narzo 80x को दो वैरिएंट में पेश किया है और इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। फोन के बेस 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट का प्राइस 14,999 रुपये है।

ये भी पढ़ें:₹19,999 में आया Realme का फास्टेस्ट गेमिंग चिपसेट, 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा फोन

Realme Narzo 80x की अर्ली बर्ड सेल आज शाम 6:00 बजे से आधी रात तक realme.com और Amazon पर होगी। आप Realme Narzo 80x को डीप ओशन और सनलिट गोल्ड कलर में खरीद सकते हैं।

Realme Narzo 80x के फीचर्स और स्पेक्स

रियलमी के इस फोन में 6.72 इंच का FHD+ 120Hz डिस्प्ले है, यह लेटेस्ट मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC द्वारा संचालित है। फोन 8GB तक रैम और 10GB तक वर्चुअल RAM से लैस है। फोन मिलिट्री ग्रेड प्रोटेक्शन और 200% के सुपर वॉल्यूम मोड के साथ आता है।

Narzo 80x की खासियत

Narzo 80x फोन में 50MP का रियर कैमरा है, और इसमें 2MP का पोर्ट्रेट रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा है। फोन में स्लीक 7.94mm स्पीड वेव डिज़ाइन है, इसमें धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68 + IP69 रेटिंग है और इसमें सोनिकवेव वॉटर इजेक्शन तकनीक है। यह Android 15-आधारित One UI 5.0 चलाता है और इसमें 45W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग के लिए 6000mAh की बैटरी है।

ये भी पढ़ें:₹11,999 में खरीदें 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरे वाला Eye-Comfort वाटरप्रूफ फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।