Shubman Gill On GT vs RR Player Of the Match Sai Sudharsan If you have difficulty it is a good problem for us to have अगर आपको ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुनने में दिक्कत हो रही है तो…GT की जीत के बाद शुभमन गिल ने क्यों दिया ऐसा बयान, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shubman Gill On GT vs RR Player Of the Match Sai Sudharsan If you have difficulty it is a good problem for us to have

अगर आपको ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुनने में दिक्कत हो रही है तो…GT की जीत के बाद शुभमन गिल ने क्यों दिया ऐसा बयान

  • शुभमन गिल ने गुजरात की जीत के बाद कहा कि अगर आपको मैन ऑफ द मैच चुनने में परेशानी होती है, तो यह हमारे लिए एक अच्छी समस्या है। हमारे पास एक ऐसी टीम है जिसमें हर कोई योगदान देता है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 April 2025 05:48 AM
share Share
Follow Us on
अगर आपको ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुनने में दिक्कत हो रही है तो…GT की जीत के बाद शुभमन गिल ने क्यों दिया ऐसा बयान

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में बुधवार रात राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से धूल चटाकर सीजन की लगातार चौथी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ जीटी आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान हासिल करने में कामयाब रही। गुजरात की इस जीत में साई सुदर्शन का अहम रोल रहा जिन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ टीम को 200 के पार पहुंचाया। हालांकि इसके बाद जीटी के गेंदबाजों ने भी कहर बरपाया, जिसकी वजह से वह राजस्थान को 159 के स्कोर पर समेटने में कामयाब रहे।

ये भी पढ़ें:IPL 2025 में नंबर-1 बनी गुजरात टाइटंस, ‘चौका’ लगाकर दिल्ली से छीनी बादशाहत

गुजरात की लगातार चौथी जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा, “हमने बोर्ड पर अच्छा स्कोर लगाया, पहले 3-4 ओवर में यह आसान नहीं था। साई और बटलर ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह कमाल की थी। हम हफ्ते के किसी भी दिन 220 रन बना सकते हैं और फिर हमारे तेज गेंदबाजों ने काम खत्म करने के लिए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया।”

टीम में कई मैच विनर होने पर कप्तान बोले, “अगर आपको मैन ऑफ द मैच चुनने में परेशानी होती है, तो यह हमारे लिए एक अच्छी समस्या है। हमारे पास एक ऐसी टीम है जिसमें हर कोई योगदान देता है। बहुत खुश हूं, जब आपके पास राशिद जैसे गेंदबाज होते हैं तो यह कप्तान का काम आसान कर देता है।”

ये भी पढ़ें:गुजरात का दबदबा कायम, छठवीं बार राजस्थान रॉयल्स को धूल चटाई

बता दें, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन के 82 रनों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बोर्ड पर लगाए थे। इस स्कोर का पीछा करते हुए राजस्थान की पूरी टीम 19.2 ओवर में ही सिमट गई। जीटी के लिए गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा चमके जिन्होंने 3 विकेट चटकाए, उनके अलावा राशिद खान और आर साई किशोर को 2-2 सफलताएं मिली।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |