अप्रैल की सबसे गर्म दिन-रात, आंधी-बौछारों के आसार
Meerut News - मेरठ में बुधवार को दिन और रात का तापमान सबसे अधिक रिकॉर्ड किया गया, जिसमें दिन का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और रात का 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिन में आंधी और बारिश...

मेरठ। दक्षिणी-पूर्वी हवा और तेज धूप से बुधवार को मेरठ में दिन-रात सबसे गर्म रिकॉर्ड हुए। 24 घंटे में दिन के तापमान में 1.2 एवं रात में 2.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इससे उसम और घुटन से लोगों के लिए मुश्किल हो गई। मेरठ सहित वेस्ट यूपी में आज से अगले दो-तीन दिन तक आंधी और बारिश के आसार हैं। कुछ क्षेत्रों में तेज आंधी एवं ओलावृष्टि की भी आशंका है। प्री-मानसूनी इन गतिविधियों से तापमान में गिरावट होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को मेरठ में दिन का तापमान 39 एवं रात का 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से क्रमश: 4.8 एवं 3.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है। बुधवार को दिन-रात इस वर्ष अप्रैल के सबसे गर्म रहे। बावजूद इसके बीते 125 वर्षों में दर्ज हुए सर्वाधिक तापमान के सापेक्ष मेरठ में अभी राहत बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आज वेस्ट यूपी में दिन में हल्के बादल छा सकते हैं और देर शाम आंधी-बारिश दस्तक दे सकती है। वहीं, मेरठ का एक्यूआई 183 दर्ज हुआ जो मध्यम श्रेणी में है।
----------------------
अप्रैल में तापमान
तिथि न्यूनतम अधिकतम
1 17.4 33.5
2 13.0 35.2
3 14.2 37.5
4 16.6 36.5
5 18.7 35.4
6 19.2 37.0
7 17.5 38.5
8 19.1 37.3
9 21.2 39.0
तापमान डिग्री सेल्सियस में
--------------------
अप्रैल में रिकॉर्ड तापमान
तिथि, वर्ष तापमान
28, 2022 42.7
20, 2027 42.4
29, 2022 42.3
30, 2022 42.1
30, 2019 42.0
तापमान डिग्री सेल्सियस में
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।