Pakistan first reaction on Tahawwur Rana extradition to India not renewed Pakistani documents तहव्वुर राणा से हमारा कोई लेना देना नहीं, वह कनाडाई नागरिक है; अभी से सफाई देने लगा पाकिस्तान, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan first reaction on Tahawwur Rana extradition to India not renewed Pakistani documents

तहव्वुर राणा से हमारा कोई लेना देना नहीं, वह कनाडाई नागरिक है; अभी से सफाई देने लगा पाकिस्तान

  • राणा एक पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक है। यह भी किसी से छिपा नहीं है कि राणा के पाकिस्तानी सेना और ISI से गहरे रिश्ते रहे हैं।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, इस्लामाबादThu, 10 April 2025 03:03 PM
share Share
Follow Us on
तहव्वुर राणा से हमारा कोई लेना देना नहीं, वह कनाडाई नागरिक है; अभी से सफाई देने लगा पाकिस्तान

मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से दिल्ली लाया जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान ने राणा से पल्ला झाड़ते हुए उसकी नागरिकता और संबंधों से खुद को अलग कर लिया है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, “तहव्वुर राणा ने पिछले दो दशकों में अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों का नवीनीकरण नहीं कराया है। हमारा उससे कोई लेना देना नहीं है। वह अब कनाडा का नागरिक है।”

राणा एक पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक है। यह भी किसी से छिपा नहीं है कि राणा के पाकिस्तानी सेना और ISI से गहरे रिश्ते रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान को इस बात की चिंता है कि भारत में पूछताछ के दौरान राणा कहीं 26/11 हमलों में पाकिस्तान की संलिप्तता को उजागर न कर दे।

खुद को राणा से अलग करने का पाकिस्तान का दावा इसलिए भी कमजोर दिखता है क्योंकि ये अपने नागरिकों को दोहरी नागरिकता रखने देता है। इसमें कनाडा भी शामिल है। यानी एक पाकिस्तानी नागरिक पाकिस्तान के अलावा, कनाडा की नागरिकता भी एक साथ रख सकता है। इसके अलावा, नेशनल आइडेंटिटी कार्ड फॉर ओवरसीज पाकिस्तानिस (एनआईसीओपी) के जरिए पाकिस्तानी बिना वीजा के पाकिस्तान की यात्रा कर सकते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इन तथ्यों के चलते पाकिस्तान का राणा से संबंध आसानी से नकारना मुश्किल होगा।

ये भी पढ़ें:झारखंड का जगुआर, जामताड़ा की शेरनी; राणा की वापसी के पीछे ये हैं NIA के दो अफसर
ये भी पढ़ें:कसाब का हो गया हिसाब, अब राणा की बारी; मुंबई हमले के गनुहगारों का क्या है हाल?

राणा को 2008 में हुए मुंबई हमलों की साजिश रचने का मुख्य आरोपी माना जाता है। अमेरिका से प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे भारत लाया जा रहा है। जेल सूत्रों के मुताबिक, तहव्वुर राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल की हाई-सिक्योरिटी वॉर्ड में रखा जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हालांकि, अंतिम निर्णय अदालत के आदेश पर निर्भर करेगा।

गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले में 166 लोगों की जान गई थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थे। इस हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ बताया गया था, और राणा पर हमले की योजना में मदद करने का आरोप है।

भारत अब राणा से पूछताछ के जरिए उस साजिश की परतें खोलना चाहता है, जिसमें पाकिस्तान की भूमिका लंबे समय से संदेह के घेरे में रही है। राणा की भारत में मौजूदगी से जांच एजेंसियों को इस मामले में नई जानकारियां मिलने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।