one more Vande bharat express train for jharkhand between tatanagar and varanasi झारखंड को मिलेगी एक और वंदे भारत, कुछ देर में तय हो जाएगी 600KM की दूरी; कब होगी शुरुआत, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़one more Vande bharat express train for jharkhand between tatanagar and varanasi

झारखंड को मिलेगी एक और वंदे भारत, कुछ देर में तय हो जाएगी 600KM की दूरी; कब होगी शुरुआत

  • झारखंड को एक और वंदे भारत का तोहफा जल्द मिलने वाला है। टाटानगर से बनारस के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को जुलाई में चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। ट्रेन की शुरुआत के बाद 600 किलोमीटर की दूरी तय करने में कुछ घंटे ही लगेंगे।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 10 April 2025 06:57 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड को मिलेगी एक और वंदे भारत, कुछ देर में तय हो जाएगी 600KM की दूरी; कब होगी शुरुआत

Vande Bharat Express: झारखंड को एक और वंदे भारत का तोहफा जल्द मिलने वाला है। टाटानगर से बनारस के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को जुलाई में चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए टाटानगर स्टेशन की वाशिंग लाइन नंबर तीन को अपग्रेड कर हाइटेंशन सुविधा शुरू की गई है। यहां वंदे भारत ट्रेनों के कोच की मरम्मत और धुलाई होगी। वहीं, जीआई पाइप बिछाने का भी काम शुरू हो गया है।

हालांकि टाटानगर के रेल अधिकारियों ने इस बारे में किसी सूचना से इनकार किया है। जानकार बताते हैं कि सितंबर 2024 से रेलवे बोर्ड में टाटानगर से बनारस (600 किमी) के लिए स्लीपर मॉडल की वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना पर काम शुरू है। अगस्त 2024 में भी वंदे भारत ट्रेन के लिए टाटानगर की वाशिंग लाइन नंबर एक में हाइटेंशन तार पहली बार दौड़ाया गया था। टाटानगर से अभी बिहार के पटना और ओडिशा के बरहमपुर के लिए वंदे भारत ट्रेनें चलती हैं, जबकि सितंबर 2023 से रांची और सितंबर 2024 से राउरकेला से हावड़ा की वंदे भारत ट्रेनें टाटानगर होकर सप्ताह में छह दिन अप-डाउन करती हैं। बिहार-उत्तर प्रदेश के यात्रियों को सहूलियत होगी, क्योंकि अभी टाटानगर से बनारस के लिए प्रतिदिन ट्रेन की सुविधा नहीं है।

लोको कॉलोनी में रेलवे बनाएगा नई सिक लाइन

वंदे भारत ट्रेनों की मरम्मत के लिए रेलवे लोको कॉलोनी में सिक लाइन बनाएगा। बताया जाता है कि जून 2024 में ही सिक लाइन बनाने का सर्वे हुआ था। चक्रधरपुर मंडल से टाटानगर में नई सिक लाइन बनाने का प्रस्ताव दक्षिण पूर्व जोन भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा, क्योंकि वंदे भारत ट्रेनों की धुलाई, मरम्मत और जांच के कारण अन्य ट्रेनों की सफाई में दिक्कत हो रही है। सूत्रों के अनुसार, रेलवे कुदादा में मेंटेनेस सेंटर बनाना चाहता था, लेकिन स्टेशन से ज्यादा दूर होने के कारण योजना टल गई। रेलवे ऐसी सिक लाइन बनाने की तैयारी में है, जहां एक साथ दो वंदे भारत ट्रेनों की मरम्मत हो सके।