Railway Signal Wire Theft Thief and Accomplice Arrested in Deoria रेलवे का सिग्नल वायर चोरी करने वाला चोर व दुकानदार धराए, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsRailway Signal Wire Theft Thief and Accomplice Arrested in Deoria

रेलवे का सिग्नल वायर चोरी करने वाला चोर व दुकानदार धराए

Deoria News - देवरिया में रेलवे का सिग्नल वायर चोरी करने वाले चोर राजू यादव और उसे खरीदने वाले दुकानदार मकुसदीन को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया। चोर ने चांद अंसारी के साथ मिलकर कुर्ना नाले के पास चोरी की थी। आरपीएफ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 10 April 2025 06:55 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे का सिग्नल वायर चोरी करने वाला चोर व दुकानदार धराए

देवरिया, निज संवाददाता। रेलवे का सिग्नल वायर चोरी करने वाले चोर व वायर खरीदने वाले दुकानदार को आरपीएफ ने मंगलवार को दबोच लिया। उसके निशानदेही पर आरपीएफ ने एक दुकान से जला हुआ कॉपर बरामद भी किया है। चोर ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर पुरवां स्थित कुर्ना नाले के समीप चोरी की घटना को अंजाम दी थी।

वाराणसी- भटनी रेल खण्ड पर पुरवां के समीप कुर्ना नाले के पास से चोरों द्वारा सिग्नल वायर काटकर चोरी कर लिया गया था। मामले में आरपीएफ अज्ञात के विरूद्ध चोरी का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी बीच मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक चोर को दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम राजू यादव पुत्र विमल शर्मा यादव बताया। पूछताछ में उसने बताया कि वह चांद अंसारी के साथ मिलकर केबल की चोरी किया था और उसे जलाकर देवरिया- गोरखपुर रोड स्थित एक बर्तन की दुकान पर बेच दिया था। आरपीएफ उसकी निशानदेही पर बर्तन की दुकान से जला हुआ कॉपर का वायर बरामद किया है साथ ही वायर को खरीदने वाले दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दुकानदार ने अपना नाम मकुसदीन पुत्र डेल शेख निवासी सती तारा थाना बोढ़वा जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल बताया। पुलिस ने दोनों को बुधवार को न्यायायल में पेश किया,जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। वहीं आरपीएफ दूसरे आरोपी चांद अंसारी की तलाश कर रही है।

आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक आस मोहम्मद ने बताया कि सिग्नल वायर चोरी करने वाले व वायर को खरीदने वाले दुकानदार की गिरफ्तार हुई है। दोनों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।