सांड़ आ गया सामने, बाइक सवार महिला की मौत
Shahjahnpur News - जलालाबाद के मोहल्ला आजाद नगर की 54 वर्षीय सोना पत्नी देवेंद्र सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपने भतीजे के साथ मंदिर जा रही थी जब बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। सोना को गंभीर चोटें आईं और इलाज के...

जलालाबाद के मोहल्ला आजाद नगर निवासी 54 वर्षीय सोना पत्नी देवेंद्र सिंह की सोमवार शाम सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपने भतीजे सुनील कुमार के साथ मोटरसाइकिल से शाहाबाद किसी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने जा रही थी। बताया जा रहा है कि शाम करीब 6 बजे जब दोनों जलालाबाद के कोला मोड़ के पास पहुंचे तो अचानक सड़क पर एक सांड़ आ गया। सांड़ को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में सोना गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद भतीजे सुनील कुमार ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल बुआ को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि मृतका के छह बच्चे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से गांव में शोक की लहर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।