महंगाई के खिलाफ माकपा ने किया प्रदर्शन - सौंपा ज्ञापन
Deoria News - भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाटपाररानी में रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि और पेट्रोल-डीजल पर विशेष उत्पाद शुल्क बढ़ाने के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने अधिकारियों को ज्ञापन...

भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने रसोई गैस में वृद्धि व पेट्रोल डीजल पर विशेष उत्पाद शुल्क बढ़ोतरी के खिलाफ बुधवार को भाटपाररानी तहसील व बनकटा ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मांगों का ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा।
बनकटा ब्लॉक मुख्यालय पर माकपा के जिला मंत्री जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन ब्लॉक के अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में माकपा नेताओं ने कहा है कि देश में पहले से ही महंगाई चरम पर है। इसके बावजूद भी सरकार रसोई गैस में 50 की बढ़ोतरी कर आमजन के जीवन में संकट खड़ा कर दी है। इसके अलावा पेट्रोल और डीजल पर विशेष उत्पाद शुल्क लगाकर किसानों की कमर तोड़ दी है। कामरेड जयप्रकाश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है। बार-बार डीजल व पेट्रोल पर उत्पादक शुल्क लगाकर किसानों के साथ धोखा कर रही है। रसोई गैस में बढ़ोतरी होने से आमजन का बजट खराब हो जाएगा। इस दौरान चंद्रभान सिंह, मथुरापुरी, रविंद्र यादव, मुंद्रिका प्रसाद, वशिष्ठ कुशवाहा, विश्राम चौरसिया, नथुनी सिंह, रुदल, ओमप्रकाश, बृजानंद यादव, वंश बहादुर यादव आदि मौजूद रहे। भाटपाररानी तहसील परिसर में कामरेड साधु शरण के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ। ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। इस दौरान चंद्रभान यादव, गंगा प्रसाद यादव, रामनरेश कुशवाहा, विजय बहादुर चौरसिया, प्रदीप कुमार प्रजापति आदि मौजूद रहे।
माकपा ने किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन
सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर क्षेत्रीय कमेटी सलेमपुर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर तहसील मुख्यालय पर धरना दिया। इस दौरान नायब तहसीलदार गोपाल जी को सौंपा। माकपा के राज्य कमेटी के सदस्य सतीश कुमार ने कहा कि इस सरकार ने सामान्य व सब्सिडी वाले दोनों श्रेणियां के गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है। कामरेड प्रेमचंद यादव ने कहा कि गैस की कीमतों में वृद्धि से महंगाई के कारण पहले से ही देश की जनता बोझिल है। इस दौरान बलविंदर मौर्य, श्यामदेव यादव, सतीश कुमार, शिवशंकर यादव, सुशील यादव, प्रेमचन्द यादव, संजय कुमार गौड़, विकास कुमार,सुशील गुप्ता, मुकेश गोंड़,राजेंद्र गुप्ता, जावेद हाशमी, अनिल यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।