Ramgarh Triumphs Over Khunti in Jharkhand U16 Cricket Tournament अंतर जिला अंडर 16 क्रिकेट में रामगढ ने खूंटी को 145 रनों से हराया, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsRamgarh Triumphs Over Khunti in Jharkhand U16 Cricket Tournament

अंतर जिला अंडर 16 क्रिकेट में रामगढ ने खूंटी को 145 रनों से हराया

लोहरदगा में झारखंड राज्य अंतर जिला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी के मैच में रामगढ ने खुंटी को 145 रनों से पराजित किया। रामगढ ने 389 रन बनाए, जिसमें शुभम ने 107 रन की नाबाद पारी खेली। खुंटी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाThu, 10 April 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
अंतर जिला अंडर 16 क्रिकेट में रामगढ ने खूंटी को 145 रनों से हराया

लोहरदगा, संवाददाता।झारखंड राज्य क्रिकेट द्वारा आयोजित और लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित झारखंड राज्य अंतर जिला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी के मैच में बुधवार को रामगढ ने खुंटी को 145 रनों से पराजित कर दिया। स्थानीय बलदेव साहू कालेज क्रिकेट स्टेडियम में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रामगढ की टीम ने 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 389 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से शुभम ने 107 रन नाबाद (55 गेंदों पर) बनाया। शशांक ने 96 गेंदो पर 88 रन अंतरिक्ष ने 35 गेंदो पर 59 रन और सचिन ने 83 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली। खुंटी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुर्यास्त और अभिषेक ने दो-दो विकेट लिया। जवाबी पारी खेलते हुए खुंटी की टीम 43 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए था कि बारिश शुरु हो गई। इसके बाद जेएससीए के नियमानुसार रामगढ टीम को विजेता घोषित किया गया। खूंटी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मनीष ने 38 ,प्यारे ने 29, अनिमेष ने 17 नाबाद और आदित्य ने 17 रनों का योगदान दिया। रामगढ की ओर से गेंदबाजी करते हुए आलोक ने दो विकेट, पीयूष ने एक विकेट, शिवम ने एक विकेट और सचिन ने एक विकेट लिया। प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार रामगढ़ के शुभम प्रियदर्शी को उनके 55 गेंद पर खेली गई नाबाद 112 रन के पारी के कारण दी गई।

पुरस्कार वितरण समारोह में जेएससीए द्वारा प्रति नियुक्त टीम आरडीओ राजेश कुमार झा, अंपायर राजेश्वर सिंह, संजय कुमार सिंह और स्कोरर सूरज कुमार, शुभम मेहता जिला क्रिकेट एसोसिएशन के भास्कर दास गुप्ता आलोक राय, नियाज मलिक आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।