What will happen to terrorist Tahawwur Rana once he comes to India Ajmal Kasab barrack is waiting भारत आते ही तहव्वुर राणा के साथ क्या होगा? शाह-डोभाल ने की बैठक, कसाब वाला बैरक भी तैयार, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़What will happen to terrorist Tahawwur Rana once he comes to India Ajmal Kasab barrack is waiting

भारत आते ही तहव्वुर राणा के साथ क्या होगा? शाह-डोभाल ने की बैठक, कसाब वाला बैरक भी तैयार

  • राणा के भारत पहुंचते ही उसे दिल्ली के पटियाला हाउस स्थित विशेष राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कोर्ट में पेश किया जाएगा। NIA राणा की हिरासत की मांग करेगी ताकि उससे गहन पूछताछ की जा सके।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 05:47 AM
share Share
Follow Us on
भारत आते ही तहव्वुर राणा के साथ क्या होगा? शाह-डोभाल ने की बैठक, कसाब वाला बैरक भी तैयार

करीब डेढ़ दशक तक चली कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के एक मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, राणा को लेकर एक भारतीय टीम अमेरिका से रवाना हो चुकी है और उसके गुरुवार दोपहर तक भारत पहुंचने की संभावना है। राणा के लिए मुंबई में आर्थर रोड जेल के उस सेल को खाली कराया गया है, जिसमें मुंबई हमले में लोगों को मौत की घाट उतारने वाला अजमल कसाब रहता था।

तहव्वुर हुसैन राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई व्यवसायी है, जिस पर अपने बचपन के दोस्त डेविड कोलमैन हेडली की मदद से आतंकी हमलों की साजिश रचने और भारत में रेकी करने का आरोप है। हेडली ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के इशारे पर मुंबई में कई संभावित हमलों की तैयारी के तहत प्रमुख स्थलों की रेकी की थी। 26 नवंबर 2008 को हुए इन हमलों में 166 लोगों की जान गई थी, जिनमें 6 अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे।

भारत पहुंचने पर राणा के साथ क्या होगा?

राणा के भारत पहुंचते ही उसे दिल्ली के पटियाला हाउस स्थित विशेष राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कोर्ट में पेश किया जाएगा। NIA राणा की हिरासत की मांग करेगी ताकि उससे गहन पूछताछ की जा सके। एजेंसी के पास पहले से मौजूद सबूतों जैसे ईमेल्स, यात्रा विवरण और गवाहों के बयान के आधार पर राणा से सवाल-जवाब किए जाएंगे।

यह भी संभावना है कि सुरक्षा कारणों के चलते राणा को फिलहाल तिहाड़ जेल की हाई-सिक्योरिटी सेल में रखा जाएगा, जहां पहले ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अमेरिका को भारत ने पहले ही यह आश्वासन दिया था कि राणा को उचित कानूनी अधिकार और सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

कसाब वाला बैरक भी तैयार

तहव्वुर राणा को अगर मुकदमे का सामना करने के लिए मुंबई लाया जाता है तो उसे आर्थर रोड जेल की बैरक नंबर 12 में रखा जा सकता है। बैरक नंबर 12 वही जदग है जहां पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब को नवंबर 2012 में फांसी दिए जाने से पहले बम-प्रूफ सेल में रखा गया था। जेल के एक अधिकारी ने कहा, "अभी तक कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। एक बार जब उसे यहां लाया जाएगा, तो हम देखेंगे कि उसे कहां रखा जाए।"

शाह और डोभाल ने की बैठक
राणा की प्रत्यर्पण कवायद के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को विदेशमंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बैठक की। बैठक में खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका और विदेश सचिव विक्रम मिस्री भी मौजूद रहे। बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई ये स्पष्ट नहीं हुआ। माना जा रहा है कि बैठक में राणा के प्रत्यर्पण को लेकर सुरक्षा और अन्य पहलुओं पर मंथन किया गया है।

मुंबई हमले में राणा की भूमिका?

2011 में NIA द्वारा दाखिल चार्जशीट के अनुसार, राणा ने न सिर्फ हेडली को भारत आने में मदद की बल्कि "इमिग्रेंट लॉ सेंटर" नाम से मुंबई में एक दफ्तर भी खोला ताकि रेकी गतिविधियों को अंजाम दिया जा सके। राणा ने अपनी पत्नी के साथ 13 से 21 नवंबर 2008 के बीच भारत के कई शहरों का दौरा किया जिसमें हापुर, दिल्ली, आगरा, कोच्चि, अहमदाबाद और मुंबई शामिल हैं।

उसी दौरान हेडली ने दर्जनों बार राणा से संपर्क किया और दोनों ने मिलकर यह तय किया कि किन स्थलों पर हमला किया जाएगा, जिसमें चबाड हाउस और नेशनल डिफेंस कॉलेज शामिल थे। राणा की बातचीत एक संदिग्ध ISI अधिकारी मेजर इकबाल से भी हुई थी, जो इस साजिश में शामिल बताया गया है।

अमेरिका में गिरफ्तारी से सुप्रीम कोर्ट तक

2009 में FBI ने राणा को शिकागो से गिरफ्तार किया था, जहां वह डेनमार्क में एक असफल आतंकी साजिश के लिए दोषी पाया गया। हालांकि अमेरिकी अदालत ने 26/11 से जुड़े आरोपों पर उसे बरी कर दिया, लेकिन अन्य आतंकी गतिविधियों में दोषी पाए जाने पर उसे 14 साल की सजा सुनाई गई।

भारत ने उसके प्रत्यर्पण के लिए इंटरपोल से रेड नोटिस जारी करवाया और कानूनी प्रक्रिया शुरू की। राणा ने अमेरिका में कई बार कानूनी रास्तों से इस प्रक्रिया को रोकने की कोशिश की, लेकिन इस साल उसकी अंतिम याचिका अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट द्वारा 7 अप्रैल को खारिज कर दी गई।

NIA अब उम्मीद कर रही है कि राणा की पूछताछ से हाफिज सईद, ज़की-उर-रहमान लखवी, सज्जाद मीर और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के प्रमुख इलियास कश्मीरी जैसे आतंकियों के नेटवर्क और ISI से उनके संबंधों पर नई जानकारी मिल सकती है। अदालत पहले ही इन फरार आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर चुकी है और पाकिस्तान को न्यायिक अनुरोध पत्र भेजे गए हैं, जिनका अब तक कोई उत्तर नहीं मिला है।

राणा का प्रत्यर्पण क्यों है अहम?

26/11 केस में अजमल कसाब को 2012 में फांसी दिए जाने के बाद यह पहली बड़ी सफलता है जिसमें किसी विदेशी साजिशकर्ता को भारत लाया जा रहा है। इससे भारत को लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तानी सैन्य-खुफिया एजेंसियों के बीच की साठगांठ को उजागर करने का मौका मिल सकता है। यह न केवल कानूनी, बल्कि कूटनीतिक मोर्चे पर भी पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाने में मदद कर सकता है।