सिकंदरा के पाठकचक जंगल में युवक की मिली शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
सिकंदरा । निज प्रतिनिधि सिकंदरा थाना क्षेत्र के पाठकचक जंगल के जीरो फॉल के

सिकंदरा । निज प्रतिनिधि सिकंदरा थाना क्षेत्र के पाठकचक जंगल के जीरो फॉल के समीप बुधवार की सुबह एक युवक की शव बरामद किया गया। मृतक युवक की पहचान शिवडिह निवासी सत्यनारायण पंडा का पुत्र मुकेश पंडा के रूप में की गई है। परिजन हत्या कर शव को जंगल में फेंकने का आरोप लगा रहे है। मृतक युवक के बारे में परिजनों ने बताया कि मंगलवार को लगभग 1:30 बजे से ही मुकेश घर से बाहर निकला था। जिसके बाद वह रात भर वापस घर नहीं आया। बुधवार कि सुबह खबर मिली कि उसकी लाश पाठकचक के जंगल में फेंका हुआ है। परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत सिकंदरा पुलिस को दी। सूचना के उपरांत सिकंदरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है। वहीं सुचना मिलते ही जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही हैं। फिलहाल मृतक के परिजन और ग्रामीणों द्वारा मृतक के शव को सड़क पर रखकर सिकंदरा जमुई मुख्य मार्ग शिवडिह के समीप लगभग आधे घंटे जाम कर दिया गया है। जमुई सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने घटना को लेकर बताया कि मृतक युवक की पहचान हो गई है। पुलिस की टीम के द्वारा मौके से सबूत इकट्ठे किए गए है। मामले की जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल परिजन इसे हत्या कि बात कह रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।