Why is the 56 inch chest silent now Rahul Gandhi cornered Modi government on tariff made a sharp attack आर्थिक तूफान आने वाला है, टैरिफ विवाद पर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर साधा निशाना, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Why is the 56 inch chest silent now Rahul Gandhi cornered Modi government on tariff made a sharp attack

आर्थिक तूफान आने वाला है, टैरिफ विवाद पर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर साधा निशाना

  • राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि टैरिफ की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ने वाला है, लेकिन सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए संसद को आधी रात तक चलवा रही है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on
आर्थिक तूफान आने वाला है, टैरिफ विवाद पर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर साधा निशाना

अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने दावा किया कि इन टैरिफ का असर आने वाले दिनों में भारत की अर्थव्यवस्था पर आर्थिक तूफान की तरह पड़ेगा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस पर मौन साधे हुए हैं।

अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा, "कहां चली गई 56 इंच की छाती? अमेरिका का राष्ट्रपति टैरिफ थोपता है, मोदी जी चूं तक नहीं करते। आर्थिक तूफान आने वाला है, करोड़ों लोगों को नुक़सान होगा, वे छुप कर बैठे हैं। बांग्लादेश का प्रधानमंत्री भारत के खिलाफ उल्टा बोलता है, उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकलता।"

टैरिफ को लेकर मोदी सरकार पर राहुल का हमला

इससे पहले कांग्रेस अधिवेशन उन्होंने आरोप लगाया कि टैरिफ की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ने वाला है, लेकिन सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए संसद को आधी रात तक चलवा रही है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की पहले की रणनीतियों पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, "कोरोना के समय जब देश में हालात बिगड़ रहे थे, तब मोदी जी ने लोगों से ताली-थाली बजवाई। अब फिर एक बड़ा संकट सामने है, मगर प्रधानमंत्री नदारद हैं।"

बांग्लादेश का जिक्र करते हुए राहुल ने किया तीखा प्रहार

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की ओर से भारत के खिलाफ दिए गए कथित बयान का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने सवाल उठाया, "जब यूनुस भारत के खिलाफ बोल रहे थे, तब मोदी जी उनके सामने चुपचाप बैठे थे। कहां गई 56 इंच की छाती?"

अधिवेशन में पास किए गए प्रस्ताव में भी कांग्रेस ने अमेरिका द्वारा लगाए गए 27% टैरिफ पर गंभीर चिंता जताई। पार्टी का कहना है कि इससे भारत का निर्यात गहरे संकट में आ जाएगा और अमेरिकी दबाव में आकर सरकार अगर अपने आयात शुल्क कम करती है, तो खेती, ऑटो उद्योग और दवा क्षेत्र को भारी नुकसान होगा।

ये भी पढ़ें:राहुल के OBC मंत्र की बिहार में पहली अग्निपरीक्षा, क्या कहते हैं रिकॉर्ड्स
ये भी पढ़ें:वेस्ट इंडिया से लड़ाई, गुजरात अधिवेशन में राज्य पर कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल
ये भी पढ़ें:डिलिवरी बॉय बने दलित और OBC, अंबानी-अडानी के मैनेजमेंट में पिछड़े नहीं: राहुल

भाजपा की विदेश नीति में विविशता

कांग्रेस ने साफ कहा कि किसी भी व्यापार समझौते में सरकार को देश के हित, खासकर किसानों और घरेलू उद्योगों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखना चाहिए। पार्टी ने मांग की कि इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों और व्यापार समूहों को भरोसे में लिया जाए। साथ ही आरोप लगाया कि भाजपा की विदेश नीति अब राष्ट्रीय स्वाभिमान की नहीं, बल्कि विवशता की नीति बन चुकी है, जहां दबाव के आगे चुप्पी ही एकमात्र जवाब है।