Farmers Concerned as Rain Impacts Wheat Crop Amid Weather Changes मौसम में बदलाव होने से किसानों की बढ़ी चिंता, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsFarmers Concerned as Rain Impacts Wheat Crop Amid Weather Changes

मौसम में बदलाव होने से किसानों की बढ़ी चिंता

मधेपुरा में बारिश के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है, खासकर गेहूं की फसल को नुकसान होने की संभावना है। हालांकि, आम और लीची की फसलों के लिए यह बारिश फायदेमंद साबित हो रही है। किसान गेहूं की कटाई रोकने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराThu, 10 April 2025 05:48 AM
share Share
Follow Us on
मौसम में बदलाव होने से किसानों की बढ़ी चिंता

मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता। मौसम में आए बदलाव के बीच बुधवार को गरज के साथ बारिश होने से किसानों की चिंता बढ़ गयी। बारिश से सबसे क्षति गेहूं की फसल हो नुकसान होने की बात कही जा रही है। वहीं आम और लीची की फसलों के लिए बारिश फायदेमंद बताया जा रहा है। दूसरी ओर मौसम में आए बदलाव के कारण तेज धूप से परेशान लोगों को राहत मिली है। मालूम हो मार्च माह के अंतिम सप्ताह से ही सूरज की तल्खी बढ़ गयी थी। अधिकतम तापमान 38 डग्रिी पहुंच गया था। अप्रैल के प्रथम सप्ताह में ही धूप की तपिश से लोग परेशान होने लगे थे। मौसम में आए बदलाव के कारण बुधवार को मौसम सुहाना हो गया। बुधवार को सुबह से ही मौसम शुष्क बना रहा। करीब- करीब पूरे दिन बादल छाया रहा। इस बीच रुकरुक कर हल्की बारिश होती रही। मुरलीगंज प्रखंड के तमोट परसा निवासी वैद्यनाथ सिंह, सदानंद ऋषिदेव, मुकेश मंडल ने कहा कि गेहूं की फसल काट कर खेतों पर रखी है। धुरगांव के किसान महेश कुमार, रामोतार कुमार, दीपनारायण यादव आदि किसानों ने कहा गेहूं की फसल को क्षति होने से भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

िजले में 60 फीसदी गेहूं की कटनी अभी है बाकी

मधेपुरा जिले में गेहूं की कटनी इनदिनों बड़े पैमाने पर हो रही है। अधिकांश खेतों में गेहूं की फसल पक कर कटने को तैयार है। कई किसानों की गेहूं की फसल कटकर खेतों में पड़ी है। बारिश की संभावनाओं को देखते हुए किसानों ने एहतियात के तौर पर गेहूं की कटनी फिलहाल रोक दी है। केवीके के वरीय वैज्ञानिक डॉ. आरपी शर्मा ने बताया कि बारिश से फिलहाल खेतों में काट कर रखी गयी गेहूं की फसल को नुकसान हो सकता है। खेतों में खड़ी फसल को नुकासन नहीं होगा। बािरश से मक्का, मूंग, आम, लीची आदि फसलों को फायदा होगा। फिलहाल किसानों को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।