अलीगंज पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ तीन तस्कर दबोचें
Bareily News - अलीगंज में पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। उनसे 1 किलो 403 ग्राम अफीम, दो मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की गई। गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया गया...

अलीगंज। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे एक किलो 400 ग्राम अफीम बरामद की है। उन्हे जेल भेजा गया है।
बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के अभियान के तहत चैकिंग के दौरान मंगलवार रात में अलीगंज - विशारतगंज रोड पर तिगाई दत्त नगर जाने वाले रास्ते से पप्पू सिंह निवासी गैनी तथा गैनी मार्ग पर क़र्बला के निकट से जितेंद्र सिंह, अनुज सिंह निवासी गण गैनी को बंदी बनाया। तीनों तस्करों से एक किलो 403 अफीम, दो मोबाइल, एक बाइक बरामद की है। टीम में प्रभारी निरीक्षक रजित राम, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, उपनिरीक्षक अब्दुल कादिर, कांस्टेबल प्रशांत कुमार, कांस्टेबल आशू कुमार, हेड कांस्टेबल रोहित कुमार, हेड कांस्टेबल कमल सिंह मौजूद रहे।
फोटो 02- अलीगंज थाना क्षेत्र में अफीम के साथ पकड़े गए तीन तस्कर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।