गिद्धौर झाझा मुख्य राजमार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप वैन ने वृद्ध को रौंदा, मौत
गिद्धौर में एक तेज रफ्तार मिनी पिकअप ने एक वृद्ध को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान हरि साह के रूप में हुई है। पुलिस ने पिकअप को जब्त...

गिद्धौर । निज संवाददाता गिद्धौर झाझा मुख्य राजमार्ग के बनझुलिया गांव के निकट तेज रफ्तार से आ रही मिनी महिंद्रा पिकअप भान द्वारा राह चलते एक वृद्ध को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया गया। जिससे उक्त वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो सड़क किनारे जा गिरा। इस सड़क दुर्घटना में घायल हुए वृद्ध की स्थिति नाजुक हो गयी। जिसे घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को सूचित करते हुए पुलिस प्रशासन की देखरेख में दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. प्रदीप कुमार द्वारा घायल की जांच की गयी। जिसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो मृतक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के सुगवा उड़ान गांव निवासी हरि साह के रूप में हुई है। वहीं गिद्धौर पुलिस को वृद्ध व्यक्ति के पास से मिले कुछ कागजात से उसके परिजनों से संपर्क करने पर मृतक की पहचान हो गयी। फिलहाल गिद्धौर पुलिस द्वारा घटना स्थल बनझुलिया गांव के निकट हाइवे से पिकअप भान को वाहन को चालक सहित जब्त कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं मृतक के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इधर अस्पताल प्रबंधन की संवेदनहीनता के कारण तकरीबन आधे घंटे तक मृतक का शव टोटो वाहन पर अस्पताल परिसर में ही पड़ा रहा। वहीं अस्पताल परिसर में मौजूद कई ग्रामीण बताते हैं कि आये दिन दुर्घटना जैसे संवेदनशील मामले में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आती रहती है। वहीं ग्रामीणों द्वारा अस्पताल प्रबंधन के ऐसे कार्यशैली की शिकायत सिविल सर्जन से भी की गयी।
कहते हैं सिविल सर्जन :
इस संदर्भ में जब सिविल सर्जन डा. अमृत किशोर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अभी बैठक में हूं। मामले की जानकारी लेकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।