Uttar Pradesh Launches Chief Minister Youth Entrepreneur Development Scheme for Job Creation मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनांतर्गत लगाएं उद्योग, बनें उद्यमी, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsUttar Pradesh Launches Chief Minister Youth Entrepreneur Development Scheme for Job Creation

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनांतर्गत लगाएं उद्योग, बनें उद्यमी

Deoria News - देवरिया में, उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को बढ़ावा देने हेतु 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना' शुरू की है। इस योजना के तहत अगले 10 वर्षों...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 10 April 2025 06:29 AM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनांतर्गत लगाएं उद्योग, बनें उद्यमी

देवरिया, निज संवाददाता। उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को गति प्रदान करते हुए जनपद में अधिकतम रोजगार सृजन के उद्देश्य से “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना” प्रारंभ की गई है।

इस योजना के अंतर्गत मिशन मोड में आगामी 10 वर्षों में जनपद में 10 लाख नई सूक्ष्म इकाइयां स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रतिवर्ष 1 लाख नई इकाइयों की स्थापना से पूंजी निवेश को आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। योजना का लाभ उठाने की पात्रता एवं शर्तें हैं कि आवेदक जनपद का निवासी होना चाहिए तथा आयु 21 से 40 वर्ष के बीच हो। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा 8 उत्तीर्ण (जूनियर हाईस्कूल) निर्धारित है, जबकि इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष योग्यता रखने वाले आवेदकों को वरीयता दी जाएगी।

साथ ही, जिन आवेदकों ने सरकार द्वारा संचालित प्रशिक्षण विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना, अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना, या उत्तर प्रदेश स्किल डेवलपमेंट मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त किया हो अथवा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कौशल संबंधित प्रमाण पत्र, डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त की हो, उन्हें भी वरीयता प्रदान की जाएगी। पूर्व में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को छोड़कर राज्य अथवा केंद्र सरकार की किसी अन्य योजना में ब्याज या पूंजी अनुदान प्राप्त न करने वाले तथा आकांक्षात्मक विकास खंड के अभ्यर्थियों को भी विशेष वरीयता दी जाएगी। योजना के आर्थिक पहलुओं में उल्लेख किया गया है कि उद्योग एवं सेवा क्षेत्र की परियोजनाओं पर अधिकतम 5 लाख तक का ऋण, परियोजना स्वीकृति की तिथि से अगले 4 वर्षों तक शत-प्रतिशत ब्याज उपादान के साथ प्रदान किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।