Uttar Pradesh Government Increases Daily Allowance for PRD Personnel After Hindustan Newspaper s Initiative दैनिक भत्ता बढ़ने पर पीआरडी जवान बोले थैंक्यू हिन्दुस्तान, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsUttar Pradesh Government Increases Daily Allowance for PRD Personnel After Hindustan Newspaper s Initiative

दैनिक भत्ता बढ़ने पर पीआरडी जवान बोले थैंक्यू हिन्दुस्तान

Rampur News - पीआरडी जवान आज खुश हैं क्योंकि यूपी सरकार ने उनकी दैनिक भत्ते में 150 रुपये की बढ़ौत्तरी की है। यह कदम हिन्दुस्तान अखबार द्वारा उनकी समस्याओं को उठाने के बाद उठाया गया। पीआरडी जवानों ने हिन्दुस्तान को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 10 April 2025 06:28 AM
share Share
Follow Us on
दैनिक भत्ता बढ़ने पर पीआरडी जवान बोले थैंक्यू हिन्दुस्तान

प्रांतीय रक्षक दल यानी पीआरडी के जवान आज बेहद खुश थे। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपने प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान का आभार व्यक्त कर रहे थे। वजह थी, यूपी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में उनके दैनिक भत्ते में बढ़ौत्तरी होना। जवानों ने थैंक्यू हिन्दुस्तान कहा है। उनका कहना है कि पहली बार हिन्दुस्तान ने उनका मुद्दा उठाया और शासन ने उसका संज्ञान लिया...अंतत: दैनिक भत्ते में 150 रुपये की बढ़ौत्तरी हो गई। हिन्दुस्तान ने दस जनवरी से बोले रामपुर की शुरूआत की है। इस बोले रामपुर के तहत हिन्दुस्तान की टीम कम्युनिटी कनेक्ट पर फोकस किए हुए है। इसी क्रम में हमने 13 मार्च के अंक में वर्दी न मान-सम्मान, हम हैं पीआरडी जवान-शीर्षक से बोले-हिन्दुस्तान के तहत पीआरडी जवानो से बात कर उनकी समस्या को साझा किया था। इस दौरान पीआरडी जवानों ने दैनिक भत्ता कम मिलने की बात कही थी। मुद्दा अखबार में उछलने के बाद मामला शासन के संज्ञान में आया। जिस पर इनकी समस्या का समाधान हो गया। मंगलवार आठ अप्रैल को हुई यूपी कैबिनेट की बैठक में उनका दैनिक भत्ता बढ़ाने को मंजूरी दे दी गई। शासन की ओर से एक अप्रैल से पीआरडी जवानो का मानदेय 350 रु प्रतिदिन से बढ़ाकर 500रु प्रतिदिन कर दिया है। जिसको लेकर पीआरडी जवानों में खुशी की लहर देखने को मिली। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान अखबार की ओर से बोले रामपुर के तहत चलाई गइ इस मुहिम के चलते शासन दृारा हमारा मानदेय बढ़ाया गया है। हम हिन्दुस्तान की टीम को धन्यवाद प्रेषित करते है।

-------------

सोशल मीडिया पर भी चली थी मुहिम

हिन्दुस्तान अखबार की ओर से बोले रामपुर के इस पेज को ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी साझा किया था, जिसे पीआरडी जवानों से लेकर दूसरे कर्मचारी वर्ग के नेताओं ने एक-दूसरे को साझा किया था। एक तरह से यह मुहिम सी छिड़ गई थी। जिसका असर दिखाई दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।