Panchayat Heads Demand Removal of Cluster Secretary in Basti छह ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने की सचिव को हटाने की मांग, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPanchayat Heads Demand Removal of Cluster Secretary in Basti

छह ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने की सचिव को हटाने की मांग

Basti News - बस्ती सदर ब्लॉक के आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने डीएम को प्रार्थना-पत्र देकर कलस्टर के सचिव को हटाने की मांग की। प्रधानों का कहना है कि सचिव पंचायत भवन पर नहीं आते और समय पर मिलने में भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 22 April 2025 03:04 PM
share Share
Follow Us on
छह ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने की सचिव को हटाने की मांग

बस्ती। बस्ती सदर ब्लॉक के आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने डीएम को प्रार्थना-पत्र देकर कलस्टर के सचिव को हटाने की मांग की है। मंगलवार को ग्राम पंचायत जमराव, रक्शा, ओरई, भुवनी, नंदपुर और सुकरौली के प्रधान कलक्ट्रेट पहुंचे थे। डीएम को संबोधित पत्र प्रधानों ने प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। पत्र में कहा कि सचिव पंचायत भवन पर नहीं आते हैं। संपर्क करने ब्लॉक पहुंचने पर भी समय से मुलाकात नहीं होती है। गांव का कोई भी व्यक्ति परिवार रजिस्टर की नकल लेने जाता है तो उसे दूसरे दिन बुलाया जाता है। मृतक प्रमाण-पत्र का आवेदन देने पर निर्धारित समय सीमा 21 दिन के पार हो जाती है। यदि प्रधान ग्राम पंचायत में कोई जरूरी काम कराना चाहे सचिव अपनी सहमति नहीं देते हैं। इसके चलते ग्राम पंचायत का विकास कार्य बाधित है। सामुदायिक शौचालय के केयर टेकर और पंचायत सहायक का मानदेय बजट होने के बाद भुगतान नहीं हो रहा है। मानदेय नहीं मिलने से कर्मचारी अपने काम में रुचि नहीं ले रहे हैं। कराए गए काम के बाउचर को तोड़ दिया जाता है और काम करने वाली फर्म के साथ मनचाही फर्म को भी भुगतान कराया जाता है। पूर्व में इसकी शिकायत बीडीओ से किया गया, लेकिन समुचित कार्रवाई नहीं हुई। प्रधान रिचा, विमला देवी, रामसिंह, अरविन्द व अन्य ने दिए प्रार्थना पत्र में कलस्टर के सचिव को बदलने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।