आईटीआई गुवा में निर्माणाधीन शौचालय का निरीक्षण में मजदूर नेता रामा पांडे ने गुणवत्ता में कमी पर जताई नाराजगी
गुवा के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में निर्माणाधीन शौचालय का निरीक्षण झामुमो नेता रामा पांडे ने किया। उन्होंने गुणवत्ता में कमी पाई और ठेकेदार से सुधार के निर्देश दिए। पांडे ने मजदूरों को कम मजदूरी...
गुवा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(आईटीआई) गुवा परिसर में निर्माणाधीन शौचालय कार्य का सोमवार को झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन के अध्यक्ष व झामुमो नेता रामा पांडे ने निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणस्थल पर उपस्थित ठेकेदार के मुंशी से कार्य में उपयोग हो रही सामग्री और तकनीकी पहलुओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान श्री पांडे ने ईंटों की गुणवत्ता में कमी पाई और तुरंत सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह निर्माण कार्य देश के भविष्य - छात्रों-की सुविधा के लिए किया जा रहा है, ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही या खामी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कार्य कर रहे मजदूरों को निर्धारित मजदूरी से आधा पैसा दिये जाने का मामला को अत्यन्त गंभीर बताया एवं प्रशासन व संबंधित विभाग से मांग किया की इस मामले की जांच कर मजदूरों को पूरा पैसा का भुगतान उनके खाते में करायें, अन्यथा कार्य का पैसा का भुगतान ठेकेदार को करने से रोक दें। रामा पांडे ने कहा कि निर्माण कार्य में अगर गुणवत्ता से समझौता किया गया या भ्रष्टाचार की बू आई, तो संबंधित ठेकेदारों और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा,आज शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं छात्रों के सम्मान और स्वास्थ्य से जुड़ी हैं, अगर इसमें भी खामी होगी, तो हम चुप नहीं बैठेंगे। निरीक्षण के उपरांत यूनियन अध्यक्ष ने यह भी कहा कि वे इस संबंध में गुवा प्रशासन और तकनीकी शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर कार्य की गुणवत्ता की जांच कराने की मांग करेंगे। उनका कहना था कि जिस संस्था में भविष्य के तकनीकी कर्णधारों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, वहां किसी भी प्रकार की अनियमितता भविष्य को अंधकार में धकेल सकती है। इस दौरान यूनियन से जुड़े कई मजदूरों और समर्थकों ने भी कार्यस्थल पर एकत्र होकर श्री पांडे के निरीक्षण का समर्थन किया। सभी ने ठेकेदार को चेतावनी दी कि यदि निर्धारित मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य नहीं किया गया, तो व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।