14 इंच की स्क्रीन के साथ ASUS लाया दो जोरदार Laptops; ग‍िरने पर न टूटेगा, न पानी में होगा खराब ASUS Vivobook S14 and S14 Flip launched in india with Sleek Design military grade durability AI features, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़ASUS Vivobook S14 and S14 Flip launched in india with Sleek Design military grade durability AI features

14 इंच की स्क्रीन के साथ ASUS लाया दो जोरदार Laptops; ग‍िरने पर न टूटेगा, न पानी में होगा खराब

ASUS ने भारत में Vivobook सीरीज के तहत दो नए लैपटॉप्स Vivobook S14 और Vivobook S14 Flip को लॉन्च किया है। दोनों लैपटॉप्स में FHD IR कैमरा, इनबिल्ट प्राइवेसी शटर, और Copilot-रेडी कीबोर्ड जैसे सिक्योरिटी और AI-इंटीग्रेटेड फीचर्स दिए गए हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 03:02 PM
share Share
Follow Us on
14 इंच की स्क्रीन के साथ ASUS लाया दो जोरदार Laptops; ग‍िरने पर न टूटेगा, न पानी में होगा खराब

ASUS India ने अपनी Vivobook सीरीज में दो नए प्रोडक्ट्स को आज पेश कर दिया है। कंपनी ने दो लैपटॉप को मार्केट में उतरा है। इन लैपटॉप का नाम Vivobook S14 और Vivobook S14 Flip है। यह लैपटॉप्स खासतौर पर युवा प्रोफेशनल्स, छात्रों और क्रिएटर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं। दोनों डिवाइस में 13वीं जनरेशन के Intel H-सीरीज प्रोसेसर दिए गए हैं और यह मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ बेहद पोर्टेबल बॉडी में आते हैं।

Vivobook S14 और Vivobook S14 Flip की कीमत

नए वीवोबुक S14 और S14 फ्लिप ASUS ई-शॉप, फ्लिपकार्ट, ASUS एक्सक्लूसिव स्टोर्स और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।

सम्बंधित सुझाव

और लैपटॉप देखेंarrow

- Vivobook S14 (i7 मॉडल) की कीमत कॉन्फ़िगरेशन के आधार पर 67,990 रुपये से शुरू होकर 79,990 रुपये तक जाती है।

- Vivobook S14 Flip (i5 मॉडल): इसके सभी कॉन्फ़िगरेशन की कीमत 69,990 रुपये है।

दोनों मॉडल विंडोज 11 होम, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस होम 2024 (लाइफटाइम) और माइक्रोसॉफ्ट 365 बेसिक (1 साल) के साथ प्रीलोडेड आते हैं।

ये भी पढ़ें:₹21,000 में आया Vivo का सबसे शक्तिशाली 7300mAh बैटरी फोन; 50MP कैमरा, AI इरेज़र

ASUS Vivobook S14 के फीचर्स

प्रोसेसर और रैम: इस लैपटॉप में Intel 13th Gen Core i7 H-series प्रोसेसर है जो मल्टीटास्किंग के लिए अच्छा है। लैपटॉप में 16GB DDR5 RAM और 512GB SSD स्टोरेज तक उपलब्ध।

बैटरी लाइफ: वीवोबुक लैपटॉप में 70Wh की बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर 18 घंटे तक चल सकती है।

वज़न और मोटाई: इस लैपटॉप का वजन लगभग 1.4 किलोग्राम और 1.59 सेमी मोटाई है। जो इसे पोर्टेबल और ट्रैवल-फ्रेंडली बनाता है।

ड्यूरेबिलिटी: MIL-STD 810H अमेरिकी मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी स्टैंडर्ड को पास करता है।

डिस्प्ले: असुस लैपटॉप में 14 इंच की FHD+ 16:10 स्क्रीन, 300 निट्स ब्राइटनेस और 86% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है।

ऑडियो: डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर्स से इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस।

AI एक्सेस: डेडिकेटेड Copilot Key से AI फीचर्स की आसान एक्सेस।

ये भी पढ़ें:₹12499 में खरीदें सेगमेंट का सबसे फास्टेस्ट 6500mAh बैटरी फोन, 50MP कैमरा भी

ASUS Vivobook S14 Flip के फीचर्स

डिज़ाइन: लैपटॉप, टैबलेट, टेंट और स्टैंड चार मोड में यूज किया जा सकता है।

टच और स्टायलस सपोर्ट: असुस के इस लैपटॉप में 14 इंच का FHD+ टचस्क्रीन है जो स्टायलस को सपोर्ट करता है खास तौर पर क्रिएटिव यूज़र्स के लिए।

प्रोसेसर: लैपटॉप में Intel Core i5-13420H प्रोसेसर है। जो 16GB DDR4 RAM और 512GB SSD स्टोरेज के साथ आता है।

बैटरी और चार्जिंग: असुस के इस लैपटॉप में 50Wh की बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

डिज़ाइन और मजबूती: लैपटॉप मेटैलिक लिड और MIL-STD 810H स्टैंडर्ड ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है और इस लैपटॉप का वजन लगभग 1.5 किलोग्राम है।

ऑडियो क्वालिटी: हार्मन कार्डन-ट्यून स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमॉस साउंड टेक्नोलॉजी है।

कैमरा और कनेक्टिविटी: लैपटॉप में 1080p FHD वेबकैम, Wi-Fi 6E, USB टाइप-C और HDMI 2.1 पोर्ट्स की सुविधा है।

ये भी पढ़ें:मौका! अब बिल्कुल FREE में पाएं ₹59,999 की Samsung Watch, इन स्टेप्स को करें फॉलो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।