Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPolice Registers Case of Assault Over Money Dispute in Rudhauli
पैसे के लेन-देन को लेकर मारपीट
Basti News - बस्ती में पैसे के लेन-देन को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। गंगाराम ने पुलिस में शिकायत की कि जब वह गल्ला लेकर मोहनलाल की दुकान गए, तो मेधू यादव ने बकाया पैसे की मांग की। विवाद के दौरान दो लोगों...
Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 22 April 2025 03:03 PM

बस्ती। पैसे के लेन-देन को लेकर मारपीट के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। रुधौली के सुकरौली निवासी गंगाराम ने तहरीर देकर बताया है कि वह अपने ट्राली से भीटाकला गल्ला लेकर मोहनलाल की दुकान पर गए थे। आरोप है कि मेधू यादव अपना बकाया पैसा मांग रहे थे तो हमने कहा कि चाचा बाद में पैसा देने को बोले हैं। इस पर वह मान गए। वहीं दो लोगों ने मारपीट कर जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रामदीन उर्फ गोली चौधरी व अनिल चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।