Police Arrest 2 Animal Traffickers and Seize 16 Cattle in Kaparwar पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा गोवंश से लदा ट्रक, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsPolice Arrest 2 Animal Traffickers and Seize 16 Cattle in Kaparwar

पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा गोवंश से लदा ट्रक

Deoria News - बरहज थाना क्षेत्र के कपरवार में पुलिस ने एक ट्रक से 16 गोवंश और दो पशु तस्करों को पकड़ा। पुलिस ने ट्रक का पीछा करते हुए उन्हें पकड़ा और तस्करों को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जेल भेज दिया। गोवंश को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 10 April 2025 06:28 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा गोवंश से लदा ट्रक

कपरवार, हिन्दुस्तान संवाद। बरहज थाना क्षेत्र के कपरवार के निकट पुलिस एक ट्रक में लगे 16 गोवंश और दो पशु तस्करों को बुधवार को पकड़ लिया। ट्रक को पकड़ने के लिए पुलिस को करीब डेढ़ किमी तक दौड़ लगानी पड़ी। पकड़े गए गोवंश को पुलिस ने गौशाला को सुपुर्द कर दिया। जबकि तस्करों को पशु क्रूरता अधिनियम में जेल भेज दिया।

कपरवार चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सूचना मिली कि उग्रसेन सेतु के रास्ते ट्रक पर लादकर पशु बिहार ले जाये जा रहे है। हरकत में आई पुलिस ने एक संदिग्ध ट्रक को पुल पर रोका तो वह भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह को दी। थाने से पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रामजानकी मार्ग पर नौकटोला के निकट घेराबंदी कर दी। पीछे से कपरवार चौकी की पुलिस भी पहुंच गई। तब जाकर ट्रक पकड़ा गया। ट्रक खड़ा कर चालक व खलासी कूद कर भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने उन्हें दौड़ाकर दबोच लिया। तलाशी के दौरान ट्रक में 16 अदद गोवंश मिले, जो ठूंस कर भरे गए थे।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गोवंश को कान्हा गौशाला को सुपुर्द कर दिया गया है। पकड़े गए पप्पू बंजारा पुत्र बद्री प्रसाद निवासी बागामाता थाना देवखेडा जिला गोंडी राजस्थान और गोसे आज़म पुत्र फारुख निवासी भोजपुर थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद को जेल भेजा गया है। तस्करों ने बताया कि वह पशुओं को बिहार लेकर जा रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।