मेरठ में भाजपा नेता के होटल में पुलिस की शह पर जुआ पार्टी, 31 गिरफ्तार
Meerut News - मेरठ में भाजपा नेता अंकित मोतला के होटल राजरानी में जुआ पार्टी चल रही थी। पुलिस ने छापेमारी कर 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि कई फरार हो गए। मौके से 17 लाख रुपये, 35 मोबाइल और 21 वाहन बरामद किए...

मेरठ/दौराला। भाजपा नेता अंकित मोतला अपने दौराला स्थित होटल राजरानी में जुआ पार्टी करा रहा था। सूचना के बाद डीआईजी और एसएसपी ने कई थानों की टीम बनाकर दबिश कराई। मौके से 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि कुछ फरार हो गए। इस दौरान 17 लाख रुपये, 35 मोबाइल और 21 वाहन बरामद किए गए। पुलिस की शह पर जुआ चलने की जानकारी पर एसएसपी ने इंस्पेक्टर दौराला और चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया और पूरी दादरी चौकी को लाइन हाजिर किया गया था। मुकदमे की जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई है। भाजपा नेता और उसका पार्टनर अभी फरार हैं। दौराला में वार्ड-9 से जिला पंचायत सदस्य उर्मिला देवी का बेटा अंकित मोतला भाजपा नेता है। अंकित ने दौराला थाने की दादरी चौकी के करीब ही एनएच-58 पर राजरानी नाम से होटल बनाया हुआ है। इसी होटल में जुआ और अवैध गतिविधियों की शिकायत डीआईजी कलानिधि नैथानी और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा को मिली थी। एसएसपी ने साइबर थाने और एएचटीयू थाना प्रभारी को रेकी करने के लिए भेजा। सूचना सही मिलने पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और एसपी क्राइम अवनीश कुमार के साथ कई थानों की फोर्स भेजकर मंगलवार देर रात करीब एक बजे दबिश दी गई। मौके से कुछ आरोपी निकल भागे, जबकि 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 17 लाख रुपये की नकदी, 35 मोबाइल और 26 ताश की गड्डी बरामद की गई। एसएसआई दौराला संजय कुमार द्विवेदी की ओर से अंकित मोतला और उसके पार्टनर तरुण मलिक समेत 34 आरोपियों पर जुआ और संगठित अपराध करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसएसपी ने इंस्पेक्टर दौराला उत्तम सिंह राठौर और दादरी चौकी प्रभारी पवन कुमार को सस्पेंड किया है, जबकि पूरी दादरी चौकी (1 अंडर ट्रेनिंग दरोगा, दो हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल) को लाइन हाजिर किया है। मुकदमे की जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर करते हुए इंस्पेक्टर सुभाष को विवेचना दी गई है। पुलिस की संलिप्ता की जांच एसपी क्राइम अवनीश कुमार करेंगे। फिलहाल भाजपा नेता अंकित मोटा और उसका साथी तरुण फरार हैं।
वर्जन
राजरानी होटल में अवैध गतिविधियों की शिकायत पर देर रात दबिश कराई थी। बड़ा जुआ पकड़ा गया है, मौके 17 लाख रुपये बरामद कर 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दौराला इंस्पेक्टर और दादरी चौकी प्रभारी को सस्पेंड किया है। दरोगा समेत 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किए गए हैं। पूरे प्रकरण में जांच बैठाई गई है।
डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी मेरठ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।