जिला अस्पताल में अनाधिकृत वाहनों को हटवाया
Rampur News - जिला अस्पताल में अब अनधिकृत वाहनों को पार्क करने की अनुमति नहीं है। सीएमएस डा. डीके वर्मा ने मरीजों की सुविधा के लिए ओपीडी में पंखे और पेयजल की व्यवस्था की है। बाइकों को हटाकर पार्किंग की नई व्यवस्था...

जिला अस्पताल में अब यहां-वहां अनाधिकृत रूप से वाहन खड़े नहीं होंगे। वाहनों के लिए पार्किंग स्थल तय कर दिया गया है। इसके अलावा ओपीडी में मरीजों की सहूलियत के लिए पंखें और पेयजल आदि व्यवस्था की गई है। इससे मरीजों को गर्मी में परेशान नहीं होना पड़ेगा। हिन्दुस्तान के बोले रामपुर में बुधवार के अंक में जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को उजागर किया गया था। जिसका असर यह हुआ कि अस्पताल प्रशासन ने सुध ले ली है। बुधवार को सीएमएस डा. डीके वर्मा ने अस्पताल के द्वितीय तल के बाहर गेट पर अनाधिकृत रूप से खड़ी बाइकों को हटवा दिया। जिससे अब यहां का रास्ता मरीजों के लिए सुविधा जनक हो गया है। बाइकें हटवानें के बाद दोनों ओर से चैन को लगा दिया है जिससे कोई धोखे में भी अपने वाहन को अंदर न ला सके। पैदल मरीज आराम से ओपीडी तक पहुंचते रहेंगे। मरीजों की परेशानी को देखते हुए सीएमएस ने पर्चा काउंटर और डाक्टरों के कमरे के बाहर मरीजों के बैठने के लिए बेंचे लगवा दी हैं। पंखों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। जिससे गर्मी में मरीज को दिक्कत पैदा न हो। अस्पताल गेट पर प्याऊ को सही कराया है, जिससे अब मरीजों को ठंडा पानी मिलने लगा है। सीएमएस ने बताया कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। सभी डाक्टरों को ओपीडी में समय पर बैठने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में कुछ डाक्टरों की कमी है, इसके लिए शासन को पत्र भेजा जा चुका है। वहीं से डाक्टरों की तैनाती होगी।
--पुलिस चौकी के आगे पार्किंग में खड़े होंगे वाहन
अस्पताल में अक्सर मरीज या उनके तीमारदार अपने वाहनों को यहां-वहां खड़ा कर देते थे। जिससे पैदल आने जाने वाले लोगों को निकलने में दिक्कत होती थी। कई बार एंबुलेंस भी बाइकों की वजह से अंदर तक नहीं जा पाती थी। अब सीएमएस ने ओपीडी के बाहर से सभी अनाधिकृत वाहनों को हटवा दिया है। इनके लिए पुलिस चौकी के सामने पार्किंग पहले से तय कर रखी हैं। जहां वाहन खड़े होंगे।
अस्पताल में व्यवस्थाओं में सुधार लाया जा रहा है। सभी डाक्टर समय से ओपीडी में बैठकर मरीजों को देखेंगे। मरीजों को पेयजल की बढ़िया व्यवस्था करा दी है। नियमित रूप से वार्डों में पहुंचकर मरीजों से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी कर रहा हूं। अस्पताल का जो भी स्टाफ है, वह पूर्ण रूप से वर्दी और आईकार्ड पहनकर अपनी ड्यूटी को पूरा करेगा। अस्पताल में अनाधिकृत रूप से वाहन खड़े नहीं होंगे।
फोटो:सीएमएस
-डा. डीके वर्मा, सीएमएस जिला अस्पताल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।