चेन स्नेचिंग के मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध दर्ज किया केस
Deoria News - देवरिया में एक महिला के साथ चेन स्नेचिंग की घटना हुई है। बाइक सवार दो युवकों ने 6 अप्रैल की रात को शिव मंदिर से लौटते समय नीलम सिंह के गले से सोने की चेन झपट ली। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज...

देवरिया, निज संवाददाता। शहर के पोस्टमार्टम हाऊस रोड पर महिला के साथ हुए चेन स्नेचिंग के मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध केस दर्ज किया है। रविवार की रात को बाइक सवारों ने झपट्टा मारकर एक महिला के गले से चेन छीन लिया और फरार हो गए।
सुल्तानपुर जिले के लम्भुआ थाना क्षेत्र के शेषनपुर निवासी नीलम सिंह पत्नी रवीन्द्र प्रताप सिंह पोस्टमार्टम हाऊस के पास स्थित सरकारी आवास में परिवार के साथ रहती हैं। उनके पति दीवानी न्यायालय में पेशकार के पद पर कार्यरत हैं। नीलम का आरोप है कि 6 अप्रैल की रात को वह एक महिला के साथ शिव मंदिर से लौट रहीं थीं। अभी वह अपने आवास के समीप ही पहुंची थीं कि पीछे से बाइक सवार दो युवक आए और उनके गले से सोने का चेन झपट्टा मारकर छीन लिए और महाराजा अग्रसेन इण्टर कालेज की तरफ भाग निकले। मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।