प्लाइवुड गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान
Prayagraj News - प्रयागराज के दांदूपुर गांव में बुधवार रात एक प्लाइवुड गोदाम में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन लाखों रुपये की प्लाइवुड जलकर राख हो गई। आग...
प्रयागराज। यमुनानगर जोन के दांदूपुर गांव में बुधवार की देर रात प्लाइवुड गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों के साथ पहुंची टीम ने लगभग एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक लाखों रुपये मूल्य की प्लाइवुड जलकर राख हो गई। करेली निवासी मोहम्मद कासिब का दांदूपुर गांव में प्लाइवुड का गोदाम है। गोदाम से बुधवार की रात अचानक आग की लपटें व धुआं निकलने से आसपास के लोगों में खलबली मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और गोदाम मालिक को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की सिविल लाइंस व नैनी से दो-दो दमकल और बारा से एक दमकल की गाड़ी के साथ टीम पहुंची। अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया गया। आग लगने से लगभग 15 से 20 लाख रुपए की प्लाइवुड जलने की आशंका व्यक्त की गई है। सीएफओ डॉ. आरके पांडेय ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझा दी है। आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।