Policemen danced with lady dancer dancers two SI suspended in Gaya पुलिस वालों ने डांसर के साथ लगाए ठुमके, गया में दो दारोगा सस्पेंड, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Policemen danced with lady dancer dancers two SI suspended in Gaya

पुलिस वालों ने डांसर के साथ लगाए ठुमके, गया में दो दारोगा सस्पेंड

गया जिले के इमामगंज थाने में तैनात दो दारोगा (एसआई) को सस्पेंड कर दिया गया है। उनका रामनवमी पर महिला डांसरों के साथ ठुमके लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ था।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, इमामगंज (गया)Fri, 11 April 2025 09:25 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस वालों ने डांसर के साथ लगाए ठुमके, गया में दो दारोगा सस्पेंड

बिहार में दो पुलिस वालों को डांसरों के साथ ठुमके लगाना भारी पड़ गया। डांस का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने रामनवमी के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में महिला डांसर के साथ नृत्य किया था। मामला गया जिले का है। सस्पेंड होने वाले दोनों पुलिसवाले इमामगंज थाने में दारोगा के पद पर तैनात हैं। गया के गांधी मैदान में रामनवमी के पर्व पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान वे डांस करने लग गए थे।

निलंबित किए जाने वाले दारोगा का नाम इमामगंज थाने के एसआई रास बिहारी और सुशील पांडेय है। बताया जा रहा है कि रामनवमी कार्यक्रम में वे दोनों आनंद ले रहे थे और डांसरों को छूट देकर उन्हें उत्साहित कर रहे थे। कार्यक्रम में मौजूद कुछ लोगों ने उनका वीडियो बना लिया। फिर यह वीडियो दो दिन बाद वायरल कर दिया गया। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, पुलिस महकमा हरकत में आ गया।

ये भी पढ़ें:शादी समारोह में बार बाला के ठुमके पर ठांय-ठांय, गोली लगने दूल्हे के दोस्त की मौत

आला अधिकारियों ने इस मामले में जांच के आदेश दिए। जांच में मामला सही पाए जाने पर दोनों दारोगा को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया। दरअसल, दारोगा के डांस वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे। इसी कारण यह ऐक्शन लिया गया।