Jhansi Chit Fund Scam Gold Mine Company Disappears with Investors Millions हजारों निवेशकों को चार करोड़ रुपये ले भाग कंपनी, Jhansi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsJhansi Chit Fund Scam Gold Mine Company Disappears with Investors Millions

हजारों निवेशकों को चार करोड़ रुपये ले भाग कंपनी

Jhansi News - झांसी के मऊरानीपुर में चिटफंड कंपनी गोल्ड माइन लाखों रुपये लेकर फरार हो गई है। करीब दो हजार निवेशकों ने अपनी मेहनत की कमाई इस कंपनी में जमा की थी। अब निवेशक आरोप लगा रहे हैं कि कंपनी का मैनेजर और उसका...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीFri, 11 April 2025 08:57 AM
share Share
Follow Us on
हजारों निवेशकों को चार करोड़ रुपये ले भाग कंपनी

झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र चिटफंड का मामला सामने आया है। एक कंपनी डबल का लालच देकर लोगों की करोड़ों रुपए की जमा पूंजी लेकर भाग गई। वहीं पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की है। बताया जा रहा है कि कंपनी गोल्ड माइन रातों रात करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गई।

जिसमें गरीब तपके के लोगो द्वारा अपनी पसीने की गाढ़ी कमाई जमा की थी। मऊरानीपुर के रहने वाले करीब दो हजार निवेशकों का यह पैसा बताया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी के कार्यालय में अब ताला डला हुआ है। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी मैनेजर को पकड़ा और बिना कार्रवाई के छोड़ दिया है। पीड़ितों ने बताया कि वह मऊरानीपुर के बस स्टेंड पर खुली गोल्ड माइन कानूनी में डेली के पैसे बचत के जमा करते थे। लेकिन जब उनकी पॉलिसी की अवधि पूरी हुई तो कंपनी का मैनेजर आकाश गौहर, उसके पिता अनिल गौहर सहित उसकी बहन और भाई कार्यालय में ताला डालकर फरार हो गए। आरोप लगाया कि कंपनी को आकाश गौहर का पूरा परिवार मिलकर चलाता था। अब जब पीड़ितों ने पैसा मांगा तो गोल मोल जवाब देने लगा। लोगों ने पुलिस को सूचना दी है। पीड़ितों ने चेतावनी दी कि अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं पुलिस की मानें तो जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।