badrinath kedarnath online pooja bookings started know website rates everything बदरी-केदार में पूजा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, क्या है प्रोसेस और कितने हैं रेट; जानें सबकुछ, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़badrinath kedarnath online pooja bookings started know website rates everything

बदरी-केदार में पूजा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, क्या है प्रोसेस और कितने हैं रेट; जानें सबकुछ

श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने श्री बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम में पूजा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। श्रद्धालु श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम में होने वाली प्रातः कालीन, सांयकालीन समेत लंबी अवधि की पूजाओं की बुकिंग करा सकते हैं। अभी 30 जून तक की बुकिंग कराई जा सकेगी।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 11 April 2025 09:21 AM
share Share
Follow Us on
बदरी-केदार में पूजा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, क्या है प्रोसेस और कितने हैं रेट; जानें सबकुछ

श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने श्री बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम में पूजा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। मंदिर समिति की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कराई जा सकेगी। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि विभाग की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू कर दी गई है। तीर्थयात्री मंदिर समिति की वेबसाइट से श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम में होने वाली प्रातः कालीन, सांयकालीन समेत लंबी अवधि की पूजाओं की बुकिंग करा सकते हैं। अभी 30 जून तक की बुकिंग कराई जा सकेगी।

मंदिर समिति ने बताया कि इस बार पूजाओं के शुल्क में किसी भी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। श्री बदरीनाथ धाम की पूजाओं में अभिषेक, महाभिषेक पूजा, वेदपाठ, गीता पाठ, विष्णुसहस्त्रनाम पूजा, चांदी आरती, स्वर्ण आरती, गीत गोविंद पाठ शयन आरती शामिल है। इसी तरह भगवान केदारनाथ की पूजाओं में रुद्राभिषेक पूजा, रुद्राभिषेक महामृत्युंजय पाठ, षोडशोपचार पूजा, शायं कालीन आरती आदि शामिल है।

पूजा के रेट में नहीं हुआ कोई बदलाव

बीकेटीसी ने पूजा के रेट में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। महाभिषेक 4700 रुपये, अभिषेक 4500 रुपये रेट हैं। विशेष पूजा के लिए पूरे दिन भर की पूजा 12 हजार, श्रीमद्भागवत शप्थ पाठ 51 हजार, वेद पाठ 2500 रुपये, गीता पाठ 2500 रुपये है। शाम के समय कपूर आरती 201 रुपये, चांदी आरती 401 रुपये, स्वर्ण आरती 501 रुपये, विष्णुसहस्त्रनाम पाठ के लिए 701 रुपये रेट तय किया है। श्रीकेदारनाथ धाम के लिए महाभिषेक पूजा 9500 रुपए, रुद्राभिषेक 7200 रुपए, लघु रुद्राभिषेक पूजा 6100 रुपये, षोडशोपचार पूजा 5500 रुपये, पूरे दिन भर की पूजा के लिए 28600 रुपये रेट तय किए गए हैं। शाम के समय की पूजा के लिए शिव अस्तोत्री पाठ 1000 रुपये, शिव सहस्त्रनाम पाठ 2000 रुपये, शिव नामावाली 2000 रुपये, शिव तांडव स्तोत्रम पाठ 1900 रुपये समेत शाम की सभी आरती में शामिल होने के 2800 रुपये शुल्क तय किए गए हैं।

पहले दिन हुई 93 ऑनलाइन बुकिंग

श्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की पूजाओं की ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट www. badrinath- kedarnath.gov.in पर गुरुवार से शुरू हुई। पहले ही दिन 93 बुकिंग हुईं। श्रीबदरीनाथ के लिए कुल 32 महाभिषेक और अभिषेक पूजा बुक की गईं। केदारनाथ के लिए 61 षोडशोपचार पूजा बुक हुई हैं। इंटरनेट कोऑर्डिनेटर दीपेन्द्र रावत के अनुसार, बदरीनाथ धाम के लिए तीस फीसदी और केदारनाथ के लिए बीस फीसदी पूजाएं ऑनलाइन बुक हो रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।