भिखारी ठाकुर के रचनात्मक यात्रा को प्रदर्शित करेगी कहत भिखारी की प्रस्तुति
Maharajganj News - रोटरी क्लब निचलौल द्वारा सिसवा में नाट्य प्रस्तुति आयोजित की जाएगी, जिसमें भिखारी ठाकुर के जीवन की रचनात्मक यात्रा और मुंशी प्रेमचंद के हास्य व्यंग्य पर आधारित नाटक प्रदर्शित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। रोटरी क्लब निचलौल की ओर से शनिवार की शाम सिसवा में आयोजित होने वाले नाट्य प्रस्तुति में साहित्य प्रेमियों का जमावड़ा होगा। कार्यक्रम में रूपांतर नाट्य मंच द्वारा मंच पर भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर के जीवन की रचनात्मक यात्रा को प्रदर्शित की जाएगी। तो वहीं दूसरी तरफ संभव कला मंच के कलाकारों द्वारा मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित चरित्र विशेष पर आधारित श्रृंखला को हास्य के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। पहली नाट्य प्रस्तुति में गोरखपुर की नाट्य संस्था रूपांतर नाट्य मंच द्वारा भोजपुरी के नट सम्राट भिखारी ठाकुर के रूप में एक कलाकार के अंदर की कसमसाहट, तड़प व उसके कलाकार से महानायक बनने की कहानी को प्रस्तुत किया जाएगा। भोजपुरी की गंवई शैली, लोक नृत्यों व लोकगीतों का समावेश होगा। मंच के कलाकार आदित्य राजन के अनुसार कहत भिखारी का नाट्यालेख भोजपुरी के महानायक भिखारी ठाकुर की जीवनी नहीं अपितु उनके व्यक्तित्व का वह पहलू है जो एक कलाकार, रचयिता व सृजनकर्ता का है। कहत भिखारी इसी पक्ष को कड़ीबद्ध पिरोकर एक सूत्र में बांधने का प्रयास है। इस नाट्य प्रस्तुति में भिखारी ठाकुर द्वारा रचित पांच नाटकों को संक्षिप्त रूप में जोड़कर प्रस्तुत किया जाएगा। दूसरे नाट्य प्रस्तुति में संभव कला मंच द्वारा प्रसिद्ध उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित निमंत्रण को चरित्र विशेष पर आधारित श्रृंखला हास्य व्यंग्य के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। मंच के मुख्य कलाकार हरीश शर्मा के अनुसार मुंशी प्रेमचंद ने अनेकों व्यंग्य आधारित रचनाएं लिखीं हैं। कुछ कहानियां चरित्र विशेष पर आधारित श्रृंखला के रूप में हैं। जिनमें एक चरित्र मोटेराम शास्त्री का है। जिसे हास्य के रूप में मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा।
ये हैं आयोजक
रोटरी क्लब निचलौल में मुख्य रूप से कैप्टन मानवेंद्र सिंह, अरूण पांडेय, रजनीश केडिया, शंभूनाथ मद्धेशिया, ओए जोसफ, अमित अंजन, डॉ. पंकज तिवारी, फरीद अहमद, कृष्णमुरारी सिंह, विवेक चौरसिया, मुकेश जायसवाल, वेदप्रकाश तिवारी, संजय गुप्ता, प्रभात सोनी, राजेंद्र केसरी व हरिशंकर सिंह आयोजन में सक्रिय भूमिका में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।