10 लोगों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
Deoria News - देवरिया में पुलिस ने कच्ची शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से कच्ची और देशी शराब बरामद की गई। विभिन्न थानों की पुलिस ने आरोपियों को आबकारी एक्ट के...

देवरिया, निज संवाददाता। एसपी के निर्देश पर कच्ची शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 10 लोगों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। उसके पास से पुलिस ने कच्ची व देशी शराब भी बरामद किया है। कोतवाली पुलिस ने पोखरभिण्डा निवासी लक्ष्मी नरायण को, अगस्तपार निवासी सीताराम गौड़ को एवं झारखण्ड के लोहरदंगा जनपद के कुडू थाना क्षेत्र के ननतीलो निवासी शिव उराँव को देशी शराब व कच्ची शराब के साथ पकड़ा लिया। वहीं बघौचघाट पुलिस ने अमरपुर टोला बजरहां निवासी विनय यादव व हरफोड़ा निवासी इजाजुल को , बरियारपुर पुलिस ने झारखण्ड के रांची जिला के उचरी निवासी हीरामनी उरावं व जिला लोहरदंगा थाना कुडू निवासी धुरवां उरावं निवासी लीला उरावं को, रामपुर कारखाना पुलिस ने झारखण्ड के गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के जमगाई निवासी शिव कुमार को एवं रूद्रपुर पुलिस ने कृतपुरा निवासी अखिलेश यादव व गहिला दुधैला निवासी हरिकिशुन गोड़ को कच्ची शराब के साथ पकड़ा है। सभी के विरूद्ध पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।