Unknown Attackers Assault Women in Muhammadpur Village Investigation Launched घर में घुसकर दो महिलाओं से मारपीट, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsUnknown Attackers Assault Women in Muhammadpur Village Investigation Launched

घर में घुसकर दो महिलाओं से मारपीट

Ghazipur News - जमानियां के मुहम्मदपुर गांव में अज्ञात हमलावरों ने दो महिलाओं के साथ मारपीट की और घर में तोड़फोड़ की। पीड़ित मो. शेर खान ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। हमलावरों ने घर में घुसकर 56 वर्षीय जरीना खातून...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 11 April 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर दो महिलाओं से मारपीट

जमानियां। थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव में गुरुवार रात अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर दो महिलाओं के साथ मारपीट की और घर में जमकर तोड़फोड़ की। इस संबंध में पीड़ित मो. शेर खान ने थाने में तहरीर दी है। जिस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। मोहम्मद शेर खां अपने रिश्तेदारी में बिहार गए हुए थे। इसी दौरान तीन अज्ञात व्यक्ति मुंह बांधे हुए डंडा लेकर घर के पीछे से खुले रास्ते से अंदर घुसे। घर के अंदर मौजूद 56 वर्षीय मां जरीना खातून और 58 वर्षीय आसमा खातून ने जब विरोध किया तो हमलावरों ने डंडे से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई। बीच-बचाव करने पर शेर खां की बहन बेबी खातून को भी धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।