घर में घुसकर दो महिलाओं से मारपीट
Ghazipur News - जमानियां के मुहम्मदपुर गांव में अज्ञात हमलावरों ने दो महिलाओं के साथ मारपीट की और घर में तोड़फोड़ की। पीड़ित मो. शेर खान ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। हमलावरों ने घर में घुसकर 56 वर्षीय जरीना खातून...

जमानियां। थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव में गुरुवार रात अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर दो महिलाओं के साथ मारपीट की और घर में जमकर तोड़फोड़ की। इस संबंध में पीड़ित मो. शेर खान ने थाने में तहरीर दी है। जिस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। मोहम्मद शेर खां अपने रिश्तेदारी में बिहार गए हुए थे। इसी दौरान तीन अज्ञात व्यक्ति मुंह बांधे हुए डंडा लेकर घर के पीछे से खुले रास्ते से अंदर घुसे। घर के अंदर मौजूद 56 वर्षीय मां जरीना खातून और 58 वर्षीय आसमा खातून ने जब विरोध किया तो हमलावरों ने डंडे से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई। बीच-बचाव करने पर शेर खां की बहन बेबी खातून को भी धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।