मकान में लगी आग, घरेलू सामान जला
लोनी के खन्ना नगर कालोनी में शुक्रवार शाम एक मकान की पहली मंजिल पर आग लग गई। दमकल कर्मियों ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग के कारणों का पता नहीं चल सका, लेकिन फर्नीचर और अन्य सामान जल गए। इमरान...

लोनी। थाना अंकुर विहार की खन्ना नगर कालोनी में शुक्रवार शाम एक मकान के पहली मंजिल पर आग लग गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। खन्ना नगर कालोनी में इमरान परिवार समेत रहते है। वह प्राइवेट नौकरी करते है। उनके पिता नसीम अधिवक्ता है उनका लोनी रजिस्ट्रार कार्यालय के पास चेंबर है। इमरान ने बताया कि मकान के पहली मंजिल पर पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते है। शुक्रवार शाम करीब छह बजे लोगों ने मकान की पहली मंजिल पर आग लगे होने की सूचना दी। उन्होंने दमकल विभाग को मामले की जानकारी देकर पड़ोसियों की सहायता से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर पानी डालकर काबू पाया। लेकिन तब तक अलमारी, बेड, फर्नीचर समेत अन्य सामान जल चुका था। दमकल उपनिरीक्षक गौरव कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।