स्टेडियम में पिछले तीन माह से पेयजल आपूर्ति ठप
सोहना के ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में पिछले तीन महीनों से पेयजल आपूर्ति ठप है। खिलाड़ी और आम नागरिक गर्मियों में प्यासे रह जाते हैं। खेल स्टेडियम कमेटी ने शौचालय और वाटर कूलर की सुविधा दी थी, लेकिन...

सोहना, संवाददाता। स्थानीय ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में लगा वाटर कूलर और शौचालय में पिछले तीन माह से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। स्टेडियम में आने वाले अभ्यास के लिए खिलाड़ी और भ्रमण करने के लिए आम नागरकों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। न ही नागरिकों को शौचालय की सुविधा मिलती है। ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में सुबह व शाम 250 से 300 मेधावी खिलाड़ी 30 से 35 प्रकार के खेलों का अभ्यास करने के लिए आते है। खिलाड़ियों के अलावा स्टेडियम में भ्रमण करने के लिए 150 से 200 के करीब महिलाएं व पुरुष लोग होते है। खिलाड़ियों और आम लोगों की सुविधा के लिए खेल स्टेडियम कमेटी ने पेयजल की सुविधा के लिए वाटर कूलर और शौचालय का निर्माण कराया था। ताकि खेलों का अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को पीने के पानी की साथ-साथ शौचालय की सुविधा भी मिल सके।
जानकारी के अनुसार करीब तीन माह पहले स्टेडियम के साथ बना जनस्वास्थ्य विभाग का पानी के बूस्टर से उक्त कनेक्शन जुड़ा था। यह कनेक्शन तीन माह पहले कट गया था। जिसे आज तक जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्टेडियम में ठप पेयजल आपूर्ति को चालू नहीं कराया है। खिलाड़ी और आम नागरिक गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते अपने घरों से पानी से बोतल भरकर लाते है। गर्मी के मौसम में खेलों का अभ्यास करने के दौरान प्यास लग आती है।
क्या कहते है लोग:
शहर निवासी सरोज का कहना है उनकी टीम में 8 से 10 महिलाएं है। उनकी टीम सायं काल स्टेडियम में भ्रमण करने तथा योग आदि करने के लिए जाते है। लेकिन पिछले तीन माह से अपने साथ पानी से भरी बोतल लेकर जाते है। स्टेडियम में पेयजल आपूर्ति ठप होने से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। किक्रेट खेलने वाले सचिन का कहना है कि खेल के दौरान दौड़ भागने से प्यास लग ही जाती है। क्र्रिकेट कम से कम 3 घंटे का खेल होता है। इतने समय में भी प्यास लग जाती है। अपने साथ लाया गया पानी समाप्त होने पर बाजार से खरीदकर पीना पड़ता है।
-जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ को पत्र लिखकर बंद पानी कनेक्शन को चालू करने की मांग की हुई है। लेकिन विभाग की तरफ से कोई रुचि नहीं ली जा रही है। विभाग के कर्मचारियों से मौखिक रुप से भी कहा जाता रहा है।
प्रदीप शर्मा-खेल कमेटी सोहना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।