बदमाशों ने बाइक सवार व्यापारी से एक लाख लूटे
Banda News - बांदा। संवाददाता अतर्रा में दुकानदारों से तगादा करके बाइक से घर लौट रहे व्यापारी

बांदा। संवाददाता अतर्रा में दुकानदारों से तगादा करके बाइक से घर लौट रहे व्यापारी को बाइक सवार बदमाशों ने ओवर टेक करके गिरा दिया और एक लाख रुपये से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। घायल व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
कस्बे के नरैनी रोड़ निवासी कैलाश चन्द्र गुप्ता नमकीन का थोक व्यापारी है। गुरुवार की रात वह बदौसा से वसूली करके बाइक से वापस घर आ रहा था। बदौसा बस स्टैड़ के पास अतर्रा के सुभाष नगर निवासी किशन कुमार मिल गया। उसे भी बाइक में बैठा लिया। दोनों लोग अतर्रा आ रहे थे। जैसी ही वह लोग शांती धाम के पास पहुंचे , पीछे से एक बाइक में सवार हो कर आए तीन बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक से गिर पड़े। बदमाश कैलाश चंद्र गुप्ता का एक लाख ग्यारह हजार रुपये से भरा बैग लेकर बदौसा की ओर फरार हो गए। कैलाश ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। कैलाश चंद्र का कहना है कि वह बदौसा निवासी सीटी नाम के युवक को पहचानता है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीनों बदमशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।