नालों की सफाई के लिए टेंडर जारी
नोएडा प्राधिकरण ने मानसून के लिए तैयारी शुरू कर दी है। 87 नालों की सफाई के लिए टेंडर जारी किया गया है। जलभराव से बचने के लिए नालों की मशीन से सफाई कराई जाएगी। इस पर लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च होने का...

नोएडा। प्राधिकरण ने मानसून के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में प्राधिकरण ने छोटे-बड़े करीब 87 नालों की सफाई के लिए टेंडर जारी कर दिया है। जलभराव न हो, इसके लिए इस बार खुले हुए नालों के साथ ढके हुए नालों की भी मशीन से सफाई कराने की तैयारी है। नालों की सफाई पर करीब 10 करोड़ रुपये लागत आने का अनुमान है। यह नाले सेक्टर-1 से शुरू होकर अधिकतर बस चुके शहर के अंदर के ही है। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि निर्धारित समय के बाद टेंडर खोल कर नाला सफाई के लिए एजेंसियों का चयन किया जाएगा। इसके साथ ही हर काम के लिए अलग-अलग समय तय कर नालों की सफाई करवाई जाएगी। गौरतलब है कि पिछले साल नालों की सफाई के लिए टेंडर देर से जारी किए गए थे। इसकी वजह से बारिश के मौसम से नालों की सफाई का काम पूरा नहीं हो सका था। कई जगह जलभराव की समस्या हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।