On suhagrat groom showed bride his girlfriend s picture then made this demand to keep her with him सुहाग की सेज पर ही दूल्हे ने दुल्हन को दिखाई प्रेमिका की तस्वीर, फिर साथ रखने के लिए कर दी यह डिमांड, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़On suhagrat groom showed bride his girlfriend s picture then made this demand to keep her with him

सुहाग की सेज पर ही दूल्हे ने दुल्हन को दिखाई प्रेमिका की तस्वीर, फिर साथ रखने के लिए कर दी यह डिमांड

यूपी के बुलंदशहर में सुहाग की सेज पर ही दुल्हन को दूल्हे ने अपनी प्रेमिका का चेहरा दिखाया और कहा कि परिवार की दवाब में उसने शादी की है। शादी बनाए रखने के लिए दुल्हन के सामने 20 लाख रुपए घर से लेकर आने की डिमांड भी रख दी।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on
सुहाग की सेज पर ही दूल्हे ने दुल्हन को दिखाई प्रेमिका की तस्वीर, फिर साथ रखने के लिए कर दी यह डिमांड

बुलंदशहर में कोतवाली देहात क्षेत्र की एक दुल्हन को सुहाग की सेज पर ही दूल्हे ने अपनी प्रेमिका की तस्वीर दिखाई। कहा कि तुम्हार चेहरा पसंद नहीं था फिर भी घरवालों के दबाव में शादी कर ली। कुछ समय बाद रिश्ता तोड़ने की बात कही। शादी बनाए रखने के लिए घर से 20 लाख लाने की बात कही। पैसे लाने से इनकार करने पर पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। शुक्रवार को महिला ने देहात पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली देहात में क्षेत्र के अनूपशहर रोड स्थित आनंद विहार कॉलोनी निवासी हिना मालिक ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि उसका निकाह 5 दिसंबर 2022 को गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी निवासी दानिश मालिक के साथ हुआ था। निकाह के बाद दूल्हे के घर पर दुल्हन की मुंह दिखाई की रस्म चल रही थी। मुंह दिखाई के बाद सुहागरात की सेज पर दुल्हन के चेहरे से घूंघट हटाते ही दूल्हा बोला कि उसे उसका चेहरा पसंद नहीं है। दूल्हे ने अपने मोबाइल में एक युवती की फोटो दिखाई, जिसका नाम उसने मुस्कान बताया।

ये भी पढ़ें:मुस्कान को 4 से छह हफ्ते का गर्भ, अल्ट्रासाउंड के लिए 20 दिन बाद जेल से बाहर आई

दानिश ने कहा कि यह उसकी गर्लफ्रेंड है और वह पिछले पांच साल से उसके साथ रिलेशन में है। उसने कहा कि उसने घर वालों की इज्जत के लिए हिना से निकाह किया है। पीड़िता हिना मालिक ने बताया कि उसकी शादी में परिजनों ने करीब 30 लाख रुपये खर्च किए थे। आरोप है कि दानिश अतिरिक्त दहेज में लगातार 20 लाख रुपये की मांग कर रहा था।

दुल्हन पक्ष की ओर से 20 लाख रुपये की व्यवस्था न होने पर दानिश और उसके परिवार वालों ने हिना के साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। देहात पुलिस ने मामले में आरोपी पति समेत अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।